ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफरक्तदान से मिलता है किसी का जीवन दान

रक्तदान से मिलता है किसी का जीवन दान

रक्तदान से मिलता है किसी का जीवन दानरक्तदान से मिलता है किसी का जीवन दानरक्तदान से मिलता है किसी का जीवन दानरक्तदान से मिलता है किसी का जीवन दानरक्तदान से मिलता है किसी का जीवन दानरक्तदान से मिलता है...

रक्तदान से मिलता है किसी का जीवन दान
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफSun, 22 Oct 2023 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

रक्तदान से मिलता है किसी का जीवन दान
हरनौत में दुर्गा पूजा पर रक्तदान शिविर लगाया गया

कई सामाजिक लोगों ने रक्तदान किया

कहा-भारत में हर साल खून की कमी के कारण 30 लाख लोग काल के गाल में समा जाते हैं

फोटो :

ब्लड हरनौत : हरनौत के गोनावां रोड में रविवार को रक्तदान लोग।

हरनौत, निज संवाददाता।

दुर्गापूजा के अवसर पर गोनावां रोड में दूसरों को जीवन दान देने की शपथ लेते हुए शिविर लगाकर 18 लोगों ने रक्तदान किया। लोगों ने कहा कि अगर देश के काम न आए तो जीवन बेकार है। मानव जीवन पाकर समाज की सेवा करना सबसे बड़ी मानवता होगी। मरते हुए को जीवन दान का दूसरा नाम रक्तदान है। रक्त दान के प्रति लोगों को प्रेरित किया गया।

समाज सुधारक सिकंदर कुमार हरिओम, अजय सिंह व विनायक कुमार ने रक्तदान करते हुए बताया कि दुर्गा का मतलब दुर्गति को नाश कर सदगति स्थापित करना होता है। भारत में बीमारी व दुर्घटना के कारण हर साल एक करोड़ 20 लाख लोगों को खून की जरूरत पड़ती है। लेकिन, 30 लाख लोग समय पर खून नहीं मिलने के कारण मर जाते हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें