जिला जज ने मंडल कारा और बाल सुरक्षा गृह का किया निरीक्षण
जिला जज ने मंडल कारा और बाल सुरक्षा गृह का किया निरीक्षण जिला जज ने मंडल कारा और बाल सुरक्षा गृह का किया...

जिला जज ने मंडल कारा और बाल सुरक्षा गृह का किया निरीक्षण
फोटो
24मनोज01 -शेखपुरा मंडल कारा का निरीक्षण कर लौते जिला जज राजकुमार व अन्य।
शेखपुरा, निज संवाददाता।
जिला जज राजकुमार के नेतृत्व में टीम ने मंडल कारा एवं मटोखर स्थित बाल सुरक्षा गृह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकर के तत्वावधान में शिविर लगाकर कैदियों को नशीली दवाइयां एवं ड्रग्स के दुष्प्रभाव की जानकारियां भी दी गयीं।
जिला जज ने कहा कि नशीली दवाओं के शिकार कई लोग हो रहे हैं। इससे लोगों को बचने की जरूरत है। मौके पर प्राधिकार के सचिव एडीजे धर्मेन्द्र झा, पैनल अधिवक्ता धनंजय सिंह व अन्य मौजूद थे।
