किसान गोष्ठी में मोती की खेती पर हुई चर्चा
किसान गोष्ठी में मोती की खेती पर हुई चर्चाकिसान गोष्ठी में मोती की खेती पर हुई चर्चाकिसान गोष्ठी में मोती की खेती पर हुई चर्चाकिसान गोष्ठी में मोती की खेती पर हुई चर्चा

किसान गोष्ठी में मोती की खेती पर हुई चर्चा फोटो : परवलपुर मोती : परवलपुर में शनिवार को किसान गोष्ठी में शामिल किसान व नूरसराय उद्यान महाविद्यालय की वैज्ञानिक पापीया विश्वास। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। परवलपुर में किसान गोष्ठी में लोगों को मोती की खेती के बारे में चर्चा की गयी। नूरसराय उद्यान महाविद्यालय की वैज्ञानिक पापीया विश्वास ने किसानों को मोती पालन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मोती की खेती का मुख्य उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाले मोतियों का व्यावसायिक उत्पादन करके लाभ कमाना है। इसके लिए पानी को स्वच्छ रखें। इस क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर पैदा करने और पारंपरिक कृषि से हटकर विविध आजीविका प्रदान करने में भी काफी सहायक है।
इसमें फसल अवशेष प्रबंधन पर भी चर्चा की गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




