हफ्ते भर में दिनेश मोंगिया वापस लौटे वीआईपी में
हफ्ते भर में दिनेश मोंगिया वापस लौटे वीआईपी में हफ्ते भर में दिनेश मोंगिया वापस लौटे वीआईपी में

हफ्ते भर में दिनेश मोंगिया वापस लौटे वीआईपी में शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिछले पांच सितंबर को तामझाम के साथ राष्ट्रीय लोक मोर्चा में शामिल होने वाले गगौर गांव निवासी व मुखिया पति एक हफ्ते के भीतर ही फिर से वीआईपी में शामिल हो गये है। वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के साथ अपना फोटो शेयर करते हुए मोंगिया ने कहा कि रालोमो के जिलाध्यक्ष पप्पु राज मंडल दोस्त हैं। दोस्त के कहने पर ही रालोमो की रैली में चले गये थे। रालोमो के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा से औपचारिक भेंट हुई थी। इसी को रालोमो में शामिल हो जाने की बात फैलाई गई।
मोंगिंया ने कहा कि वे पहले से भी वीआईपी में थे और आज भी वीआईपी में है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




