Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsDinesh Mongia Rejoins VIP After Brief Stint with RLM

हफ्ते भर में दिनेश मोंगिया वापस लौटे वीआईपी में

हफ्ते भर में दिनेश मोंगिया वापस लौटे वीआईपी में हफ्ते भर में दिनेश मोंगिया वापस लौटे वीआईपी में

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 13 Sep 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
हफ्ते भर में दिनेश मोंगिया वापस लौटे वीआईपी में

हफ्ते भर में दिनेश मोंगिया वापस लौटे वीआईपी में शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिछले पांच सितंबर को तामझाम के साथ राष्ट्रीय लोक मोर्चा में शामिल होने वाले गगौर गांव निवासी व मुखिया पति एक हफ्ते के भीतर ही फिर से वीआईपी में शामिल हो गये है। वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के साथ अपना फोटो शेयर करते हुए मोंगिया ने कहा कि रालोमो के जिलाध्यक्ष पप्पु राज मंडल दोस्त हैं। दोस्त के कहने पर ही रालोमो की रैली में चले गये थे। रालोमो के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा से औपचारिक भेंट हुई थी। इसी को रालोमो में शामिल हो जाने की बात फैलाई गई।

मोंगिंया ने कहा कि वे पहले से भी वीआईपी में थे और आज भी वीआईपी में है।