16 साल में 2.25 लाख जमीन की हुई खरीद-फरोख्त
16 साल में 2.25 लाख जमीन की हुई खरीद-फरोख्त16 साल में 2.25 लाख जमीन की हुई खरीद-फरोख्त 1990 से लेकर 2006 तक के जमीन निबंधन के रिकार्डों को संरक्षित करने का काम शुरू बुक स्कैनर से रिकार्डों को स्कैन...

16 साल में 2.25 लाख जमीन की हुई खरीद-फरोख्त 1990 से लेकर 2006 तक के जमीन निबंधन के रिकार्डों को संरक्षित करने का काम शुरू बुक स्कैनर से रिकार्डों को स्कैन करने के लिए दो कर्मी तैनात फोटो: दस्तावेज: दस्तावेजों को संरक्षित करने लिए बुक को स्कैन करती महिला कर्मचारी। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। 16 साल में जिले में 2.25 लाख जमीनों की खरीद फरोख्त हुई है। इन 16 साल के जमीन जमीन के दस्तावेजों को संरक्षित किये जाने का काम निबंधन कार्यालय द्वारा शुरू कर दी गयी है। रिकार्डो को डिजिटल रूप दिये जाने के लिए कंप्यूटर सेट के साथ ही दो बुक स्कैनर भी कार्यालय में लगाया गया। इन दोनों कंप्यूटर पर दो कर्मी की तैनाती की गयी है। जिसका काम है हर बुक के हर पन्ने को स्कैन करना है। और उसे विभाग को भेजना है। जिला अवर निबंधक अजय कुमार झा ने बताया कि दस्तावेजों को संरक्षित किया जाना अतिवाश्यक है। बुक के पन्ने पुराने होने के कारण लंबे समय तक उसे सुरक्षित रखना मुश्किल है। 1990 से लेकर 2006 तक के जमीन निबंधन के रिकार्ड करीब 500 बुक है। सभी को स्कैनर कराया जाना है। विभाग द्वारा समय का निर्धारित नहीं किया गया है। 16 साल के 2.25 लाख जमीन निबंधन के रिकार्ड है। इसमें समय तो लगेगा। कार्यालय में बनाया जा रहा विजिटर हॉल: निबंधन कार्यालय में जमीन के रिकार्डो को देखने के लिए हर दिन सैकड़ों लोग आते है। रिकार्ड देखने के लिए आने वाले लोगों के बैठने के लिए अभी स्थायी स्थल है। एकरारनामा स्थल के पास ही बैठकर रिकार्डो को देखते है। लोगों को रही असुविधा को देखते हुए एक विजिटर हॉल बनाया जा रहा है। जिला अवर निबंधक अजय कुमार झा ने बताया कि जनवरी 2025 में हॉल बनकर तैयार हो जायेगा। उस हॉल में एक साथ कम से कम 50 लोग एक साथ रिकार्ड को देख सकेंगे। निबंधन कार्यालय राजस्व आधारित विभाग है। यहां आने वाले लोगों को बेहतर बुनियादी सुविधा मिले इसके लिए बैठने के लिए कुर्सी, गर्मी व बारिश से बचाव के शेड भी बनाया गया है। व्हीलचेयर की भी व्यवस्था है। साथ ही पानी के लिए आरओ भी लगाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।