Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफDiarrhea Outbreak in Bihar 2 Dead 9 Under Treatment in Banagachha Village

बनगच्छा में डायरिया से 2 की मौत, 9 का चल रहा इलाज

बनगच्छा में डायरिया से 2 की मौत, 9 का चल रहा इलाजबनगच्छा में डायरिया से 2 की मौत, 9 का चल रहा इलाजबनगच्छा में डायरिया से 2 की मौत, 9 का चल रहा इलाजबनगच्छा में डायरिया से 2 की मौत, 9 का चल रहा...

बनगच्छा में डायरिया से 2 की मौत, 9 का चल रहा इलाज
Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 13 Aug 2024 04:30 PM
share Share

बनगच्छा में डायरिया से 2 की मौत, 9 का चल रहा इलाज 10 दिनों से गांव में मचा है डायरिया का आतंक, 50 ने कराया इलाज गांव में मेडिकल टीम कर रही कैंप, कराया गया ब्लीचिंग का छिड़काव स्वास्थ्यकर्मी स्थिति पर रख रहे नजर, स्थिति नियंत्रण में रहुई व थरथरी में भी डायरिया से दर्जनों लोग हो चुके हैं पीड़ित फोटो : मेडिकल टीम : हरनौत प्रखंड की तेलमर पंचायत के बनगच्छा गांव में मंगलवार को पीड़ित बच्चे का इलाज करती मेडिकल टीम। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिला में नूरसराय के बाद थरथरी, रहुई व हरनौत के गांवों में डायरिया ने आतंक मचा रखा है। यहां तीन दर्जन से अधिक लोग अब तक बीमार हो चुके हैं। हरनौत प्रखंड की तेलमर पंचायत के बनगच्छा गांव में अब तक डायरिया की चपेट में दर्जनभर लोग आ चुके हैं। इनमें से नौ रोगी का इलाज चल रहा है। जबकि, डायरिया की चपेट में आने से नीतीश यादव के तीन वर्षीय बेटा व निशु बिंद की डेढ़ साल की बेटी का दो दिन पहले मौत हो चुकी है। जनप्रतिनिधि रोहित कुमार ने बताया कि गांव में डायरिया की चपेट में अब भी कई लोग हैं। दो दिन पहले तक लोग झोला छाप डॉक्टर से ही गांवों में इलाज कराते थे। इन दो गांवों के 50 लोग अब तक इलाज करा चुके हैं। सूचना पर सोमवार को मेडिकल टीम आयी थी। मंगलवार को भी गांव में आकर कई बच्चों का इलाज किया गया। गलियों में ब्लीचिंग पावडर का भी छिड़काव कराया गया है। हरनौत पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि गांव में मेडिकल टीम को लगा दिया गया है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। वहां पावडर का छिड़काव कराया जा चुका है। डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है। बच्चा पहले से ही काफी कमजोर था। अब वहां नए मामले नहीं मिल रहे हैं। रोगियों की नियमित देखभाल कर दवाएं दी जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से बीमार होने पर सीधे मेडिकल टीम से इलाज कराने की अपील की है। ताजा भोजन व शुद्ध पानी पीने को कहा है। साथ ही घरों व गलियों को स्वच्छ रखने की अपील की है। गांव में 4 सदस्यीय मेडिकल टीम कर रही कैंप : डायरिया की गंभीरता को देखते हुए रोगियों के इलाज के लिए प्रभावित गांव बनगच्छा व बैरीगंज में चार सदस्यीय मेडिक टीम को लगाया गया है। तेलमर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. निभा पांडेय, सीएचओ बबीता कुमारी, नर्स अन्नु कुमारी व आशा कार्यकर्ता पुनम कुमारी गांव में भ्रमण कर रोगियों व ग्रामीणों की चिकित्सा में लगी हुई है। रहुई के उफरौल में 5 लोग अस्पताल में भर्ती : रहुई प्रखंड की सुपासंग पंचायत के उफरौल गांव महादलित मांझी टोला में पांच लोग अब भी डायरिया से बीमार हैं। उनका रहुई में इलाज चल रहा है। जबकि, दर्जनभर लोग इलाज करा चुके हैं। समाजसेवी जयप्रकाश मांझी ने मंगलवार को बताया कि 10 दिनों से यहां डायरिया का आतंक मचा हुआ है। अब तक दो दर्जन लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। दो दिनों से गांव में स्वास्थ्यकर्मी पहुंच रहे हैं। अब स्थिति नियंत्रण में है। गांव में पावडर का छिड़काव कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें