Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफDEO and Sosandi School 39 s in-charge HM face to face in HM promotion case

एचएम प्रोन्नति मामले में डीईओ व सोसंदी स्कूल के प्रभारी एचएम आमने-सामने

एचएम प्रोन्नति मामले में डीईओ व सोसंदी स्कूल के प्रभारी एचएम आमने-सामनेएचएम प्रोन्नति मामले में डीईओ व सोसंदी स्कूल के प्रभारी एचएम आमने-सामनेएचएम प्रोन्नति मामले में डीईओ व सोसंदी स्कूल के प्रभारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 1 Aug 2024 04:45 PM
share Share

एचएम प्रोन्नति मामले में डीईओ व सोसंदी स्कूल के प्रभारी एचएम आमने-सामने
डीईओ ने पत्र जारी कर अविलंब प्रभार सौंपने का आदेश देते हुए गबन की जतायी आशंका

प्रभारी एचएम ने डीईओ को पढ़ाया नियमों का पाठ, कहा-एकपक्षीय होकर कर रहे काम

एचएम ने कहा-डीईओ ने न दिया मार्गदर्शन न ही योगदान व प्रभार सौंपने की दिखायी सही राह

फोटो :

सोसंदी स्कूल : सोसंदी मध्य विद्यालय का भवन, जहां एचएम प्रोन्नति के बाद प्रभार के लिए मचा है धमासान।

बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता।

एचएम प्रोन्नति मामले पर डीईओ राजकुमार व सोसंदी स्कूल की प्रभारी एचएम सुजंता कुमारी आमने-सामने आ गयी हैं। डीईओ ने पत्र जारी कर प्रभारी एचएम को अविलंब प्रभार सौंपने का आदेश देते हुए कहा है कि प्रभार न देने का मतलब यह कि स्कूल में राशि का गबन किया गया है। जबकि, डीईओ के एक पन्ने के पत्र का जवाब दो पन्नों में देते हुए प्रभारी एचएम सुजंता कुमारी ने डीईओ को बिन्दुवार तथ्यों को रखा है। इतना ही नहीं, डीईओ को उनके पद की गरिमा का ख्याल रखने की नसीहत दे डाली, बल्कि उन्हें शिक्षा विभाग के नियमों का भी पाठ पढ़ाया।

प्रभारी एचएम ने कहा जवाबी पत्र में स्पष्ट किया है कि डीईओ बार-बार प्रभार सौंपने के लिए पत्र दे रहे हैं, लेकिन न मार्गदर्शन दे रहे हैन औ न ही प्रभार सौंपने की सही राह दिखा रहे हैं।

डीईओ राजकुमार ने स्कूल के प्रभारी एचएम सुजंता कुमारी व चिकित्सा अवकाश पर चल रहे एचएम मो. निशात आलम के नाम पत्र जारी किया है। प्रोन्नत एचएम उदित नारायण को 24 घंटे में संपूर्ण प्रभार सौंपने का आदेश दिया है। पत्र जारी होने के बाद सोसंदी स्कूल की प्रभारी एचएम सुजंता कुमारी ने जो जवाब लिखा है, चहुंओर चर्चा में है। डीईओ ने पत्र जारी कर अविलंब प्रभार सौंपने का आदेश देते हुए गबन की आशंका भी जतायी है। इसके जवाब में एचएम ने कहा है कि गबन का आरोप लगाने वाले से इसका साक्ष्य मांगा जाए। इसकी गहनता से जांच करायी जाए। दोषी पाये जाने पर मुझपर कठोर कार्रवाई की जाए। अन्यथा आरोप लगाने वाले पर कार्रवाई की जाए। साथ ही, प्रभारी एचएम ने डीईओ को विभागीय नियम का पाठ पढ़ाते हुए कहा है कि जब मामला न्यायालय में लंबित है तो विभागीय नियमानुसार न्यायालय का भी आदेश सर्वमान्य होगा। मुझपर प्रभार के संबंध में किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाए जो न्यायालय हित में होगा। डीईओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि डीईओ द्वारा केवल एक शिक्षक का बचाव करते हुए मुझपर ही कार्रवाई का वाण चलाया गया है। थाना में एफआईआर तक दर्ज करा दी गयी है। इससे आपके (डीईओ) द्वारा एक पक्ष का वचाव की नियत को परिलक्षित करता है।

क्यों नहीं मिला मार्गदर्शन :

प्रभारी एचएम ने जवाब में कहा है कि प्रोन्नत एचएम आदर्श आचार संहिता की अविध में 20 मार्च 2024 को विद्यालय में स्वघोषित एचएम बने है। जब स्कूल में योगदान ही नहीं किया है तो प्रभार किन्हें सौंपा जाए। जबकि, प्रोन्नत एचएम ने स्कूल में योगदान करने की बात कहीं है। आचार संहिता की वजह से प्रभारी एमएम व रहुई बीईओ द्वारा वरीय अधिकारी से योगदान के संबंध में मार्गदर्शन की मांग की गयी। लेकिन, आज तक मार्गदर्शन नहीं दिया गया। वरीय अधिकारी द्वारा केवल प्रभार देने का पत्र निर्गत किया जाता है। योगदान कराने के संबंध में पत्र जारी कभी नहीं किया जाता है। जबकि, किसी का स्थानान्तरण व पदस्थापन के साथ विरमण पत्र अनिवार्य होता है।

प्रतिनियुक्त एचएम दे चुके हैं प्रभार :

प्रभारी एचएम ने कहा है कि मो. निशात आलम मध्य विद्यालय सोसंदी का वित्तीय संबंधित कोई कार्य नहीं कर रहे हैं। वे हाईस्कूल में वित्तीय कार्य का संचालन संयुक्त हस्ताक्षर से करते रहे हैं। जबकि, अस्वस्थता के कारण 28 मार्च 2024 से ही चिकित्सा अवकाश में जाने के पहले 28 मार्च को ही संपूर्ण प्रभार मुझे (प्रभारी एचएम) को सौंप दिया है। उनके नाम से ही पत्र जारी कर क्या संदेश देना चाहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें