मॉडल अस्पताल : एक सप्ताह में जुड़ जाएगा डेडिकेटेड फीडर से
मॉडल अस्पताल : एक सप्ताह में जुड़ जाएगा डेडिकेटेड फीडर सेमॉडल अस्पताल : एक सप्ताह में जुड़ जाएगा डेडिकेटेड फीडर सेमॉडल अस्पताल : एक सप्ताह में जुड़ जाएगा डेडिकेटेड फीडर सेमॉडल अस्पताल : एक सप्ताह में...

मॉडल अस्पताल : एक सप्ताह में जुड़ जाएगा डेडिकेटेड फीडर से फोटो : सदर फीडर : मॉडल हॉस्पिटल को डेडिकेटेड फीडर से जोड़ने के लिए केवल लगाते बिजली कर्मी। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सदर अस्पताल के मॉडल हॉस्पिटल को डेडिकेटेड फीडर से जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है। वहां लगे 1000 केवीए के ट्रांसफॉर्मरों को विशेष केवल से जोड़ा जा रहा है। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि एक सप्ताह में डेडिकेटेड फीडर का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद बिजली आपूर्ति का ट्रायल लिया जाएगा। अस्पताल में लगाये गये उपकरणों के जांच के बाद जनवरी से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलने लगेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।