Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsCyber Fraud Bust 8 Arrested and 15 Mobile Phones Seized in Bihar s Barith Village

लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 8 गिरफ्तार

लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 8 गिरफ्तारलोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 8 गिरफ्तारलोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 8 गिरफ्तारलोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 8 गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 30 July 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 8 गिरफ्तार

कतरीसराय थाना क्षेत्र के बरीठ गांव में हुई छापेमारी 15 मोबाइल फोन जब्त, दूसरे राज्यों में भी दर्ज है ठगी के मुकदमे कतरीसराय, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के बरीठ गांव में मंगलवार को नालंदा पुलिस ने राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में साइबर ठगी के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। दर्जनों घरों में छापेमारी कर आठ साइबर ठगों को दबोच लिया गया। इनके पास से 15 मोबाइल जब्त किये गये हैं। पूछताछ में पता चला है कि ये लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते हैं। इस गिरोह के खिलाफ दूसरे राज्यों में भी ठगी के मुकदमे दर्ज हैं। डीएसपी ने बताया कि बरीठ गांव निवासी मंटू कुमार, गोलू कुमार, सौरभ कुमार, रविरौशन उर्फ पप्पू पासवान, राहुल पासवान, राजू कुमार, कुंदन पासवान और जहानाबाद जिला के घोसी थाना क्षेत्र के कुबेर गांव निवासी अंचल कुमार को पकड़ा गया है।

अंचल फिलहाल बरीठ गांव में ही रहता है। इसके अलावा, गिरोह के अन्य सदस्यों के रूप में बरीठ गांव के ही आजाद पासवान, पवन पासवान, रजनीश कुमार, प्रदीप कुमार, दीपक कुमार, चंदन कुमार, शैलेन्द्र कुमार उर्फ पुलपुल, सोनू कुमार उर्फ चिकना, अनिल प्रसाद, भूषण चौधरी की पहचान की गयी है। थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि इनके पास से 12 एंड्रायड, एक आईफोन व दो कीपैड मोबाइल बरामद किये गये हैं। चिन्हित किये गये गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। प्रोसेगिंग फी के नाम पर करते थे ठगी : सर्किल इंस्पेक्टर मनीष भारद्वाज ने बताया कि पूछताछ में ठगों ने कई जानकारियां दी है। ये लोग सस्ते ब्याज दर पर लोन दिलाने का झांसा देते थे। फिर उनसे दस्तावेज सत्यापन व प्रोसेसिंग फी के नाम पर ठगी करते थे। इनके मोबाइल की भी जांच की जा रही है। इससे कई अहम जानकारियों मिलने की संभावना है। कई मोबाइल नंबर ऐसे हैं जिनके माध्यम से दूसरे राज्यों के लोगों से ठगी की गयी है। छापेमारी टीम में गुरुदेव खड़िया, स्वीटी सोरेन, मनीष कुमार, संजय कुमार राम, लालू कुमार आदि शामिली थे।