ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफगेहूं फसल की क्रॉप कटिंग कर उपज का लिया जायजा

गेहूं फसल की क्रॉप कटिंग कर उपज का लिया जायजा

गेहूं फसल की क्रॉप कटिंग कर उपज का लिया जायजा गेहूं फसल की क्रॉप कटिंग कर उपज का लिया...

गेहूं फसल की क्रॉप कटिंग कर उपज का लिया जायजा
हिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफSat, 10 Apr 2021 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

गेहूं फसल की क्रॉप कटिंग कर उपज का लिया जायजा

प्रति हेक्टेयर 30 क्विंटल गेहूं की उपज

फोटो

10 शेखपुरा 01 - गवय में क्रॉप कटिंग करते जिला सांख्यिकी पदाधिकारी व अन्य।

शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता

जिला में इस बार गेहूं की उपज का आकलन करने के लिए लगातार क्रॉप कटिंग की जा रही है। शनिवार को सदर प्रखंड के गवय गांव में जिला सांख्यिकी विभाग की ओर से चिन्हित किये गये खेत में क्रॉप कटिंग की गयी। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी रमेश कुमार ने स्वयं हसुआ थामा और 50 वर्ग मीटर में गेहूं फसल की कटाई की।

उनहोंने बताया कि बिहार राज्य फसल सहायता योजन के अर्न्तगत गेहूं की उपज मालूम करने के लिए कटाई की गयी है। 50 वर्ग मीटर की कटाई में कुल 16 किलो 500 ग्राम उपज हुई है। डीएसओ ने बताया कि कटाई से यह पता चला कि प्रति हेक्टेयर 30 क्विंटल गेहूं की उपज हुई है। इसी तरह क्रॉप कटिंग सभी प्रखंडों के चिन्हित तीन खेतों में की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें