नगरनौसा में भाकपा माले ने दिया धरना
नगरनौसा, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय के सामने शुक्रवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। रामदास अकेला ने कहा कि जमीन देने की घोषणा करने वाली सरकार आज महादलितों को उजाड़ने में लगी है।...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफFri, 22 Jul 2022 09:40 PM
नगरनौसा, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय के सामने शुक्रवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। रामदास अकेला ने कहा कि जमीन देने की घोषणा करने वाली सरकार आज महादलितों को उजाड़ने में लगी है। झोपड़ी पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। तकियापर मोहल्ले में बरसों से बसे महादलितों को अभी तक पर्चा नहीं मिला है। दूसरी तरफ सरकार भू-माफियाओं को बचाने में लगी है। उन्होंने तकियापर मोहल्ले में प्लॉट का सीमांकन कर गरीबों को पर्चा देने की मांग की। धरना में शिवशंकर कुमार, राजकुमार मांझी आदि शामिल हुए।