Contract Workers Protest for Salary Demands in Bihar According to 7th Pay Commission Recommendations सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के अनुसार वेतन की मांग को ले किया प्रदर्शन, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsContract Workers Protest for Salary Demands in Bihar According to 7th Pay Commission Recommendations

सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के अनुसार वेतन की मांग को ले किया प्रदर्शन

सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के अनुसार वेतन की मांग को ले किया प्रदर्शनसातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के अनुसार वेतन की मांग को ले किया प्रदर्शनसातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के अनुसार वेतन की मांग को ले...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 7 Sep 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के अनुसार वेतन की मांग को ले किया प्रदर्शन

सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के अनुसार वेतन की मांग को ले किया प्रदर्शन संविदाकर्मियों ने कलेक्ट्रेट गेट पर धरना दे जताया विरोध डिजिटल सेवाओं को धरातल पर उतारने में कार्यपालक सहायकों की अहम भूमिका मांगों को लेकर पहले भी काली पट्टी लगार काम कर जता चुके हैं विरोध सेवा स्थायीकरण व वेतनमान की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर दिया धरना फोटो : धरना कलेक्ट्रेट : कलेक्ट्रेट के पास रविवार को मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते कार्यपालक सहायक। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सेवा स्थायीकरण एवं वेतनमान मांग को लेकर कार्यपालक सहायकों ने शनिवार को आंदोलन के चौथे दिन जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पर धरना-सह-कार्य प्रदर्शन किया।

इसमें सैकड़ों कार्यपालक सहायक शामिल हुए। विभागवार स्टॉल लगाकर सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन इनलोगों ने किया। बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के जिलाध्यक्ष अमित राज ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार सरकार ने कई संविदा कर्मियों के मानदेय एवं अन्य देय सुविधाओं को बढ़ाने में बेहतरीन काम किया है। लेकिन, कार्यपालक सहायकों के भविष्य को लेकर अब तक कोई पहल नहीं की गयी है। इसके माध्यम से हम सरकार का ध्यान कार्यपालक सहायकों की ओर आकृष्ठ करना चाहते हैं। संगठन के जिला सचिव सूरज कुमार ने कहा इन कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार को याद दिला रहे हैं कि हम 15 वर्षों से संविदा पर ही काम कर रहे हैं। हमें कम से कम सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के अनुसार सम्मानजनक मानदेय दिया जाय। उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रखंड कार्यालयों व विभागों में लगभग 700 कार्यपालक सहायक काम कर रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाकर भी काम किया गया। इस विरोध प्रदर्शन से आम जनमानस को असुविधा न हो और सरकार को चुनाव के माहौल में किरकिरी का सामना न करना पड़े, इसलिए काम करते हुए अवकाश के दिन अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। कार्यपालक सहायक पटना बिहार प्रशासनिक सुधर मिशन सोसायटी के अधीन संविदा पर नियोजित कर्मी हैं। वर्ष 2010 से सभी विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। हमारी सेवाओं के फलस्वरूप ही बिहार सरकार को डिजिटल इंडिया अवार्ड 2020 एवं नेशनल ई गवर्नेंस अवार्ड व अन्य सम्मानों से सम्मानित किया गया है। उन्होंने सरकार से इन मांगों को पूरा करने की मांग की। इस धरना प्रदर्शन में प्रीति कुमारी, निशु कुमारी, रीना कुमारी, रूबी कुमारी, उदय कुमार, रूपेश कुमार, संजीत कुमार, सुधीर कुमार पांडेय, मुकेश कुमार, सूरज कुमार, विक्रम मल्होत्रा, नैतिक कुमार, मनीष कुमार, निशांत कुमार, अजीत कुमार व अन्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।