Cold Wave Hits District 30 Patients Suffer from Skin Diseases Doctors Advise Caution पछुआ हवा के साथ जिले में बढ़ी ठंड, 30 फीसदी रोगी चर्मरोग से परेशान, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsCold Wave Hits District 30 Patients Suffer from Skin Diseases Doctors Advise Caution

पछुआ हवा के साथ जिले में बढ़ी ठंड, 30 फीसदी रोगी चर्मरोग से परेशान

पछुआ हवा के साथ जिले में बढ़ी ठंड, 30 फीसदी रोगी चर्मरोग से परेशानपछुआ हवा के साथ जिले में बढ़ी ठंड, 30 फीसदी रोगी चर्मरोग से परेशानपछुआ हवा के साथ जिले में बढ़ी ठंड, 30 फीसदी रोगी चर्मरोग से परेशानपछुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 30 Dec 2024 09:39 PM
share Share
Follow Us on
पछुआ हवा के साथ जिले में बढ़ी ठंड, 30 फीसदी रोगी चर्मरोग से परेशान

पछुआ हवा के साथ जिले में बढ़ी ठंड, 30 फीसदी रोगी चर्मरोग से परेशान चिकित्सकों ने सुबह में बाहर न निकलने की दी सलाह नूरसराय, निज प्रतिनिधि। सूबे में सोमवार को मौसम ने अचानक करवट ली है। पिछले कुछ दिनों से तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। रविवार को भी सुबह धूप निकलने से लोगों को गर्मी का एहसास हुआ। वहीं रात होते ही ठंड का असर बढ़ने लगा। जिले में सोमवार की सुबह बादल छाए रहे और ठंड में बढ़ोतरी रही। ठंड बढ़ने के कारण रोगियों में 30 फीसदी लोग चर्म रोग से परेशान हैं। वहीं सर्दी, बुखार के रोगियों में अचानक से 30 फीसदी का इजाफा हुआ है। पावापुरी भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान के औषधि विभाग के चिकित्सक डॉ. सुजीत कुमार ने बताया कि सर्दी खांसी से पीड़ित होने के कई कारण है। इसमें खासकर किसी को ठंड लगने की वजह से तो कई बार कमजोर प्रतिरोधक क्षमता के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं। सर्दियों के मौसम तापमान में गिरावट और वायु प्रदूषण से वायरल फ्लू और बलगम वाली खांसी, सूखी खांसी के रोगी काफी बढ़े हैं। सर्दी में ठंड और कोहरे की वजह से वातावरण में मौजूद टॉक्सिन्स ज्यादा संघनित होकर हवा में जमा होने लगते हैं। लंबे समय तक धूप न निकलने और कोहरा जमने की वजह से हवा साफ नहीं हो पाती। सर्दी के मौसम में घर से बाहर टहलना या अभ्यास करना से लोग परहेज करें। इसकी बजाय वे घरों में ही एक्सरसाइज करें या दिन गर्म होने के बाद बाहर निकलें। अचानक से सुबह में बाहर निकलने से स्ट्रोक की चपेट में आने की आशंका रहती है। रविवार की रात से चल रही पछुआ हवा ने कनकनी के साथ ज्यादा ठंड का एहसास कराया। रोज सुबह खिलने वाली धूप सोमवार को गायब रही और लोग सड़क किनारे अलाव सेंकते देखे गए। नए साल में जिले का मौसम कैसा रहेगा? इसे लेकर भी जिलेवासी आपस में चर्चा करते रहे। सोमवार को जिले का अधिकतम 24 तो न्यूनतम 15 डिग्री सेंटीग्रेट तापमान दर्ज किया गया। वहीं पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को जिले का तापमान में गिरावट होने की संभावना है। मंगलवार को अधिकतम 23 तो न्यूनतम 13 डिग्री तापमान होने की संभावना है। साथ ही जिला में साढ़े सात किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। बढ़ते ठंड को लेकर अभी बिहारशरीफ, हरनौत, राजगीर, नूरसराय में कहीं भी अलाव का व्यवस्था नहीं की गयी है। इससे यात्रियों को परेशानी हुई। शाम ढलते ही नूरसराय समेत अन्य छोटे बाजारों में ठंड के कारण सन्नाटा रहा। बढ़ते ठंड में छोटे बच्चे से लेकर हर उम्र के लोग सर्दी खांसी से परेशान हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।