मुहाने नदी पर बना 5 करोड़ी पुल का सीएम ने किया उद्घाटन
मुहाने नदी पर बना 5 करोड़ी पुल का सीएम ने किया उद्घाटन मुहाने नदी पर बना 5 करोड़ी पुल का सीएम ने किया उद्घाटन मुहाने नदी पर बना 5 करोड़ी पुल का सीएम ने किया उद्घाटन मुहाने नदी पर बना 5 करोड़ी पुल का सीएम...
मुहाने नदी पर बना 5 करोड़ी पुल का सीएम ने किया उद्घाटन
एनएच-20 से द्वारिकाबिगहा गांव का हुआ सीधा संपर्क
3 दर्जन से अधिक गांवों को मिलेगा इसका लाभ
फोटो :
नीतीश पुल : हरनौत प्रखंड के द्वारिकाबिगहा गांव में शनिवार को मुहाने नदी पर 5 करोड़ से बने पुल का उद्घाटन करते सीएम नीतीश कुमार व अन्य।
हरनौत, निज संवाददाता।
प्रखंड के द्वारिकाबिगहा गांव के पास शनिवार को मुहाने नदी पर पांच करोड़ से बने पुल का सीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया। इस पुल के बनने से गांव का अब एनएच-20 से सीधा संपर्क हो गया है। इससे द्वारिकाबिगहा समेत आस-पास के तीन दर्जन से अधिक गांवों को सीधा लाभ होगा।
सीएम नीतीश कुमार सड़क मार्ग से शनिवार को यहां पहुंचे। ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड (बीपीआरएनएल) द्वारा नवनिर्मित चार करोड़ 93 लाख 64 हजार से बने पुल का रिमोट से उद्घाटन किया। रिमोट का बटन दबाते ही शिलापट्ट से पर्दा हटा और सभास्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। स्थानीय लोगों ने इसका नाम नीतीश पुल रखा है।
पुल के उद्घाटन के बाद सीएम नीतीश कुमार गांव की दूसरी ओर पैदल पहुंचे। उन्होंने दोनों हाथ जोड़कर ग्रामीणों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान उन्होंने कुछ नहीं बोला। कुछ ग्रामीणों से बातचीत कर आगे के लिए रवाना हो गए। उनके साथ सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, ओएसडी गोपाल कुमार, कमिश्नर कुमार रवि, डीएम शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा, जदयू के प्रदेश महासचिव संजयकांत सिन्हा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रविकांत कुमार, चंद्रउदय कुमार मुन्ना, शैलेन्द्र सिंह, रामप्रवेश सिंह व अन्य मौजूद थे। सीएम की एक झलक पाने को सैकड़ों ग्रामीण वहां सुबह से ही जुटे थे। काफी दिनों बाद अपने गृह क्षेत्र में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार का लोगों ने गर्मजोशी से गगनभेदी नारे लगाते हुए स्वागत किया।
15 मिनट ठहरे सीएम, लोगों से जाने हाल-चाल :
वे यहां 15 मिनट तक ठहरे। इस दौरान ग्रामीणों से हाल-चाल जाना। ग्रामीण धनंजय कुमार उर्फ चुन्नू सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, नीरज कुमार, शिवनाथ कुमारसंजय कुमार टूशन, छोटे सिंह, रामजी सिंह, अनीश कुमार, अभीषण सिंह व अन्य ने बताया कि इस पुल के निर्माण में सीएम साहब का पूरा योगदान है। इसलिए इसका नाम नीतीश पुल रखा गया है। इसके बनने से कल्याण बिगहा, सेवदह, बहादुरपुर, बिरजुमिल्की, चखामिंद, नंदाबिगहा समेत कई गांवों तक पहुंचने का एक और वैकल्पिक मार्ग मिल गया है।
15 माह में पुल बनकर हुआ तैयार :
पहले इस गांव के लोगों को बड़े वाहनों को चेरो से होकर लाना पड़ता था। पहले से बना छोटा पुल काफी पुराना हो चुका है। वह काफी संकरा था। इस कारण ट्रैक्टर व छोटे वाहन ही गांव तक जा पाते थे। यहां प्याज की काफी खेती होती है। नया पुल बनने से अब किसानों को भी काफी लाभ होगा। यह पुल मात्र 15 माह में बनकर तैयार हो गया। दिसंबर 2022 में निर्माण काम शुरू हुआ था, जो छह मार्च 2024 को बनकर तैयार हो गया। यहां वे काफी देर तक लोगों से मिले। इस दौरान दर्जनों लोगों ने उन्हें विकास व समस्या से संबंधित कई आवेदन भी दिए। इसके बाद वे सड़क मार्ग से नवादा जिला स्थित ककोलत जलप्रपात के लोकार्पण एवं भ्रमण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना हो गए। मौके पर एसडीएम अभिषेक पलासिया, बीडीओ उज्ज्वल कांत, सीओ सोनू कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी सुमन सौरभ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन सिन्हा, चेरो ओपी अध्यक्ष मिथिलेश पंडित, शैलेन्द्र कुमार, नीलेश कुमार, बंटी कुमार, जेई कमलेश कुमार व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।