Chinese Men s Hockey Coach Impressed Despite Loss to India Eyes Los Angeles Olympics चीन टीम का लक्ष्य लॉस एंजिल्स ओलंपिक-कोच, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsChinese Men s Hockey Coach Impressed Despite Loss to India Eyes Los Angeles Olympics

चीन टीम का लक्ष्य लॉस एंजिल्स ओलंपिक-कोच

भारत के खिलाफ 4-3 से हारने के बावजूद, चीनी पुरुष हॉकी टीम के सहायक कोच मिशेल वान डेन हेउवेल ने टीम के प्रदर्शन की प्रशंसा की। उन्होंने इसे एक खूबसूरत सफर की शुरुआत बताया और लॉस एंजेलेस ओलंपिक पर ध्यान...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 29 Aug 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
चीन टीम का लक्ष्य लॉस एंजिल्स ओलंपिक-कोच

बिहारशरीफ/राजगीर, हिंदुस्तान टीम। भारत के खिलाफ कड़े मुकाबले में 4-3 से हारने के बावजूद, चीनी पुरुष हॉकी टीम के नए सहायक कोच मिशेल वान डेन हेउवेल अपनी टीम के प्रदर्शन और चीन की क्षमता से काफी प्रभावित दिखे। उन्होंने भारत के खिलाफ मैच को ठीक-ठाक मुकाबला बताते हुए कहा कि यह उनकी टीम के लिए एक खूबसूरत सफर की महज शुरुआत है। उन्होंने कहा कि टीम का लक्ष्य लॉस एंजिल्स ओलंपिक है। महज चार सप्ताह पले टीम से जुड़े कोच ने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि वे चीन की क्षमता, उसके बुनियादी ढांचे और एकता की ताकत को देखकर बहुत प्रभावित है।

उन्हें लगता है कि चीन इस समय दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में से एक है। उन्होंने खुलासा किया कि इस टूर्नामेंट के लिए उन्होंने भारत के पूर्व कोच और पुराने दिग्गज रोलेंट ओल्टमैंस को विशेष रूप से स्काउटिंग में मदद के लिए बुलाया है। अपनी कोचिंग टीम में एक ऑस्ट्रेलियाई और चीनी स्टाफ की भी सराहना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।