मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना : जिले के 3 बच्चों का होगा मुफ्त ऑपरेशन
मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना : जिले के 3 बच्चों का होगा मुफ्त ऑपरेशन मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना : जिले के 3 बच्चों का होगा मुफ्त ऑपरेशनमुख्यमंत्री बाल हृदय योजना : जिले के 3 बच्चों का होगा मुफ्त...

मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना : जिले के 3 बच्चों का होगा मुफ्त ऑपरेशन
सहायक के साथ बच्चे अहमदाबाद के लिए हुए रवाना
बिहारशरीफ, निज संवाददाता।
आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2 पार्ट के तहत ‘सबके लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा अन्तर्गत हृदय में छेद के साथ जन्मे नालंदा के तीन बच्चों का अहमदाबाद में मुफ्त ऑपरेशन होगा। इसके लिए बच्चों को बुधवार को रवाना किया गया। उनके साथ सहायक भी गए हैं। प्रशान्ति मेडिकल सर्विसेज एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन अहमदाबाद स्थित अस्पताल में उनका इलाज किया जाएगा।
अभिभावकों के साथ पटना एअरपोर्ट से बच्चे अभिभावकों के साथ जहाज से अहमदाबाद के लिए रवाना हुए। बच्चों व अभिभावकों के आवागमन से लेकर ऑपरेशन तक की मुफ्त व्यवस्था है।
इन बच्चों को मिलेगी नयी धड़कन :
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्वयक सत्यरंजन प्रसाद सिंह ने बताया कि अस्थावां के संजीव कुमार की डेढ़ वर्षीया पुत्री अनुष्का कुमारी, गिरियक के सुरेश प्रसाद का 6 वर्षीय पुत्र अमन कुमार व सिलाव के धुरी पासवान की 14 वर्षीया पुत्री गुड़िया कुमारी का ऑपरेशन कर नयी जिंदगी दी जाएगी। ऑपरेशन के बाद उनके दिलों को नयी धड़कन मिलेगी।
परिवहन के लिए अभिभावकों को मिलेगी दोगुनी राशि :
प्रथम दल के इलाज के क्रम में 6 साल से कम उम्र के बच्चे के साथ मां व एक अतिरिक्त सहायक रह सकता है। इसका खर्च राज्य सरकार उठाएगी। साथ ही राज्य के बाहर चयनित चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल या निजी क्लीनिकों में इलाज के लिए आने जाने के लिए परिवहन भाड़े के रूप में बाल हृदय रोगी के परिजनों को पांच हजार व सहायक को मिलने वाली अधिकतम राशि पांच हजार से बढ़ाकर 10 हजार कर दी गयी है। सहयोग के लिए उनके साथ एक समन्वयक भी रहेंगे। जो बच्चों को ऑपरेशन के बाद वापस घर तक पहुंचाने से लेकर वहां इलाज के दौरान हर तरह से सहायता करेंगे।
