ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफछठियारा पंचायत : वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष बने सुदामा

छठियारा पंचायत : वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष बने सुदामा

छठियारा पंचायत : वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष बने सुदामा छठियारा पंचायत : वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष बने...

छठियारा पंचायत : वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष बने सुदामा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफSat, 21 Jan 2023 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

छठियारा पंचायत : वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष बने सुदामा

फोटो

चेवाड़ा01 - चुनाव के दौरान उपस्थित सचिव मन्टु चौधरी व अन्य।

चेवाड़ा, निज संवाददाता ।

प्रखंड की छठियारा पंचायत के वार्ड नम्बर 13 में वार्ड विकास क्रियान्वयन समिति का चुनाव 18 जनवरी को कराया गया। पंचायत के उपमुखिया अनिल सिंह के नेतृत्व में कराये गये चुनाव में सुदामा प्रसाद को अध्यक्ष बनाया गया। इस दौरान पंचायत सचिव मंटू चौधरी, पूर्व सरपंच आशा देवी, पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव महतो, राज कुमार राम, पूर्व मुखिया संकुन्ती देवी, पूर्व वार्ड सदस्य विवेक कुमार और बलराम प्रसाद, वर्तमान सरपंच आशा देवी व अन्य मौजूद थे। उपमुखिया अनिल सिंह ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी धर्मेश कुमार के निर्देश पर वार्ड क्रियान्वयन समिति का चुनाव कराया गया है। इधर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी धर्मेश कुमार ने बताया कि छठियारा के वार्ड नंबर 13 में वार्ड विकास क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष का चुनाव नहीं होने के कारण विकास कार्यों में बाधा आ रही थी। इसी को लेकर चुनाव कराने का निर्देश दिया गया था।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े