ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफचेवाड़ा : 583 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे 48 हजार वोटर-

चेवाड़ा : 583 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे 48 हजार वोटर-

चेवाड़ा : 583 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे 48 हजार वोटर- चेवाड़ा : 583 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे 48 हजार...

चेवाड़ा : 583 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे 48 हजार वोटर-
हिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफSun, 14 Nov 2021 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

चेवाड़ा : 583 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे 48 हजार वोटर

बूथों की ओर मतदानकर्मी रवाना, 6 पंचायतों में मतदान आज

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सुरक्षा का किया गया पुख्ता इंतजाम

फोटो ।

चेवाड़ा01 - चेवाड़ा में मतदानकर्मियों को निर्देश देते अधिकारी ।

चेवाड़ा02 - चेवाड़ा में चुनाव सामग्री के साथ बूथों की ओर जाते कर्मी।

चेवाड़ा । निज संवाददाता

गांव की सरकार बनाने के लिए चेवाड़ा प्रखंड की छह पंचायतों में सोमवार को वोट डाले जाएंगे। 583 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 48 हजार 372 मतदाता करेंगे। इनमें पुरुष मतदाता 25 हजार 279 हैं तो महिला वोटर 23 हजार 93 हैं।

पंचायत चुनाव के लिए बनाये गये 86 बूथों पर सुबह सात बजे से वोट पड़ेंगे। भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बूथों पर सशस्त्र बलों की तैनाती की गयी है। फर्जी वोटिंग को रोकने के लिए वोटरों की पहचान बायोमैट्रिक सिस्टम से किया जाएगा। मुखिया, जिला परिषद, पंचायत समिति और वार्ड सदस्य के लिए वोटिंग ईवीएम से होगी। जबकि, पंच और सरपंच का मतदान बैलेट पेपर से होगा। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए हर पंचायत में चार सेक्टर मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगायी गयी है।

मतदान में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं:

रविवार को बूथों की ओर मतदानकर्मियों को रवाना किया गया। इससे पहले चेवाड़ा के मॉडल स्कूल में एडीएम सत्यप्रकाश और डीएसपी कल्याण आनंद ने कर्मियों को स्वच्छ और शांतिपूर्ण मतदान का पाठ पढ़ाया। साथ ही कई जरूरी दिशा निर्देश दिये। स्पष्ट कहा कि चुनाव में निष्पक्षता और पवित्रता बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मतदानकर्मियों को सख्त हिदायत दी है कि स्वस्थ मतदाताओं के लिए सहयोगी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दृष्टिबाधित और हाथों से दिव्यांग वोटरों को उनके द्वारा डिक्लेरेशन फार्म भरकर देने पर ही उन्हें सहयोगी दिया जा सकेगा। एडीएम कहा कि वैसे मतदाता जिनका बायोमैट्रिक जांच में किसी वजह से पहचान नहीं हो पा रही है तो उन्हें दूसरे पहचान पत्र के आधार पर वोट देने की अनुमति दी जाएगी।

किस पंचायत से कितने उम्मीदवार : -

1. छठियार- मुखिया-7, पंचायत समिति-12, सरपंच- 5, वार्ड सदस्य- 55, पंच- 30 और जिप के लिए एक।

2. एकरामा -मुखिया-8, पंचायत समिति-8, सरपंच-6, वार्ड सदस्य -51, पंच -24

3. सियानी - मुखिया-13, पंचायत समिति-16, सरपंच-7, वार्ड सदस्य -50, पंच-17

4. चकंदरा - मुखिया- 9, पंचायत समिति-9, सरपंच-7, वार्ड सदस्य -19, पंच-19, जिप सदस्य -2

5. लोहान - मुखिया-7, पंचायत समिति-8, सरपंच-6, वार्ड सदस्य -23, पंच-23, जिप सदस्य एक

6. लहना - मुखिया-10, पंचायत समिती-6, सरपंच-7, वार्ड सदस्य -24, पंच - 24, जिप सदस्य एक

मतदाताओं की संख्या: -

कुल मतदाता 48 हजार 372

पुरुष मतदाता 25 हजार 279

महिला मतदाता 23 हजार 93

हो परेशानी तो करें फोन : -

डीएम 9473191400

एसपी 9431800009

डीडीसी 9431818372

अपार समाहर्ता 9473191401

एसडीओ 9473191402

बीडीओ 9431818579

नियंत्रण कक्ष 06341223333

खाना का नहीं मिला पैसा तो वाहन चालकों ने किया हंगामा

अधिकारियों पर मनमाना करने का भी लगाया आरोप

फोटो

चेवाड़ा03- खाना का पैसा नहीं मिलने पर हंगामा करते वाहन चालक।

चेवाड़ा । निज संवाददाता

पंचायत चुनाव के लिए जब्त किये गये वाहनों के चालको को खाना का पैसा नहीं मिला। इससे नाराज चालकों ने हंगामा किया। इतना ही नहीं वरीय अधिकारियों से शिकायत भी की। बाद में अधिकारियों की पहल पर हंगामा कर रहे चालक शांत हुए।

वाहन चालक रविरंजन कुमार, सुजीत कुमार, रवि कुमार, साजन कुमार व अन्य ने बताया कि पिछले पांच दिनों से वाहनों को चुनाव कार्य में लगाने के लिए जब्त कर लिया गया है। लेकिन, न खाना का इंतजाम है और न ही राशि दी जा रही है। चालकों ने कहा कि अधिकारी उनकी हकदमारी कर रहे हैं। बाद में शेखपुरा बीडीओ राजीव रंजन द्वारा समझाकर चालकों को मनाया गया। प्रत्येक को पांच सौ रुपया दिया गया। शेष राशि उनके खाते में भेजी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें