देशभक्ति, शैक्षणिक उत्कृष्टता और सामुदायिक प्रतिबद्धता का उत्सव है स्वतंत्रता दिवस : कुलपति
देशभक्ति, शैक्षणिक उत्कृष्टता और सामुदायिक प्रतिबद्धता का उत्सव है स्वतंत्रता दिवस : कुलपतिदेशभक्ति, शैक्षणिक उत्कृष्टता और सामुदायिक प्रतिबद्धता का उत्सव है स्वतंत्रता दिवस : कुलपतिदेशभक्ति, शैक्षणिक...

देशभक्ति, शैक्षणिक उत्कृष्टता और सामुदायिक प्रतिबद्धता का उत्सव है स्वतंत्रता दिवस : कुलपति नवाचार, उत्तरदायित्व और मानवता की सेवा के अपने संकल्प को हम निरंतर कर रहे मजबूत 20 देश के छात्र अध्ययन कर अनेकता में एकता का दे रहे मंत्र फोटो : झंडा 07 : अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय ध्वज को हाथों में लेकर छात्रों के संग लहराते कुलपति प्रो. सचिन चतुर्वेदी, साथ में राजदूत अभय कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय ध्वज को हाथों में लेकर छात्रों ने लहराया। वहीं कुलपति प्रो. सचिन चतुर्वेदी ने तिरंगा फहराया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति, शैक्षणिक उत्कृष्टता और सामुदायिक प्रतिबद्धता का उत्सव है।
नवाचार, उत्तरदायित्व और मानवता की सेवा के अपने संकल्प को हम निरंतर कर मजबूत रहे हैं। यहां एक ही परिसर में 20 देशों के छात्र अध्ययन कर अनेकता में एकता का उदाहरण पेश कर रहे हैं। प्रो. चतुर्वेदी ने देश की 78 वर्षों की गौरवशाली यात्रा, भविष्य के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका और नालंदा विश्वविद्यालय के समावेशी एवं सीमाओं से परे ज्ञान के केंद्र के रूप में स्थायी संकल्प पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा नालंदा में ‘यत्र विश्वं भवत्येक-नीडम् का प्राचीन आदर्श आज साकार रूप ले रहा है। छात्रों को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि राजदूत अभय कुमार ने कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय की प्राचीन ज्ञान परंपरा और आधुनिक शिक्षा के संगम का प्रतीक है। मात्र दो महीनों में संकाय और छात्रों ने 50 से अधिक शोध-पत्र प्रकाशित किए और विश्व पुरातत्व कांग्रेस (ऑस्ट्रेलिया) व जकार्ता में फाउंडेशन बैठक सहित कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। विश्वविद्यालय ने इंटीग्रेटेड इनक्यूबेशन सेंटर, स्पिरिट ऑफ नालंदा पाठ्यक्रम और विकास एवं सततता अध्ययन केंद्र जैसी नई शैक्षणिक पहलें शुरू की हैं। सहभागिता संवाद के माध्यम से आस-पास के गांवों के साथ संसाधन साझा करना, कौशल विकास और विद्यालयी सहयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है। पौधारोपण अभियान, ‘आयुर्वेदिक वन और नेट-जीरो कैंपस की दिशा में पहले सतत विकास के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस स्वतंत्रता दिवस ने भारत की गौरवशाली विरासत को नमन करते हुए एक ऐसे भविष्य का संकल्प दोहराया, जिसमें नालंदा विश्वविद्यालय समावेशन, नवाचार और उत्कृष्टता के साथ अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा। मौके पर शिक्षाविद् विवेकानंद पाई, नीति विशेषज्ञ हेमांग जानी, सामाजिक उद्यमी मनोहर शिंद व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




