Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफCelebrating First Birth at CHC Newborn Sangharsh Welcomed with Gifts and Festivities

रिवाइज : पहल : सीएचसी में पहले प्रसव पर नवजात संघर्ष को चांदी का कटोरा व बल्ला किया भेंट

पहल : सीएचसी में पहले प्रसव पर नवजात संघर्ष को चांदी का कटोरा व बल्ला किया भेंटपहल : सीएचसी में पहले प्रसव पर नवजात संघर्ष को चांदी का कटोरा व बल्ला किया भेंटपहल : सीएचसी में पहले प्रसव पर नवजात...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 15 Oct 2024 04:18 PM
share Share

पहल : सीएचसी में पहले प्रसव पर नवजात संघर्ष को चांदी का कटोरा व बल्ला किया भेंट गाजे बाजे से नवजात का हुआ स्वागत, मनायी खुशियां फोटो : सीएचसी : परवलपुर सीएचसी में मंगलवार को नवजात के जन्म पर गाजे बाजे से स्वागत करते लोग। परवलपुर, निज संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) में सोमवार को जन्मे पहले नवजात शिशु संघर्ष का अस्पताल प्रबंधन एवं नागरिकों ने गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया। भारत माता पूजा समिति द्वारा विदाई के मौके पर नवजात की मां को चांदी का कटोरा व बच्चे को बल्ला उपहार भेंट की गयी। मंगलवार को अस्पताल परिसर का अलग ही नजारा नजर आया। जैसे ही अस्पताल से नवजात को विदाई दी जाने लगी, दर्जनों लोगों ने गाजे-बाजे से नन्हे मेहमान का स्वागत किया। भारत माता पूजा समिति एवं उप मुख्य पार्षद अक्षय कुमार ने नवजात की मां को उपहार दिए। उप मुख्य पार्षद ने बताया कि सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विधिवत चालू हुआ। इसके बाद अस्पताल में यह पहला प्रसव है। वहां तैनात डॉ. महेश कृष्ण व डॉ. गोपाल की देखरेख में सुरक्षित सामान्य प्रसव हुआ। प्रखंड के डुमरी गांव की अनुसूचित जाति की महिला ममता कुमारी और धमेंर्द्र रविदास के घर जन्मे इस नन्हें शिशु को 'संघर्ष' नाम भी दिया गया। मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार,मनीष कुमार, पप्पू कुमार, मधुरंजन, ज्योति कुमार व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें