ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफजिले के 9 अपराधियों पर लगा सीसीए

जिले के 9 अपराधियों पर लगा सीसीए

जिले के 9 अपराधियों पर लगा सीसीएजिले के 9 अपराधियों पर लगा सीसीएजिले के 9 अपराधियों पर लगा सीसीएजिले के 9 अपराधियों पर लगा...

जिले के 9 अपराधियों पर लगा सीसीए
हिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफSat, 18 Sep 2021 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव:

जिले के 9 अपराधियों पर लगा सीसीए

चुनाव खत्म होने तक सभी को दूसरे थानों में लगानी होगी हाजिरी

सबसे अधिक बिहारशरीफ अनुमंडल के 158 लोगों पर लगायी गयी है निषेधाज्ञा

3,257 लोगों के खिलाफ जारी किया गया है नोटिस

धारा 110 के तहत 39 लोगों पर की गई प्राथमिकी

बिहारशरीफ। हिन्दुतान संवाददाता

पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपराधियों पर नकेल कसी जाने लगी है। एसपी हरि प्रसाथ एस. ने जिले के 58 लोगों के खिलाफ सीसीए लगाने का प्रस्ताव डीएम योगेन्द्र सिंह के पास भेजा था। डीएम ने सुनवाई करते हुए उनमें से नौ लोगों पर सीसीए लगाने का आदेश जारी किया है। शेष की सुनवाई बाकी है। लेकिन, उम्मीद है कि उन सबों पर भी सीसीए लगाया जाएगा। जिन लोगों पर सीसीए लगा है, उन सबों को पंचायत चुनाव खत्म होने तक हर दिन गृह क्षेत्र से दूसरे थानों में हाजिरी लगानी होगी।

बिहारशरीफ अनुमंडल क्षेत्र के 158 लोगों पर धारा 107 के तहत मुकदमा किया गया है। जबकि, कुल 3,257 लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत नोटिस जारी किया गया था। उनमें से 855 लोगों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है तो 638 ने लड़ाई न करने का बांड भरा है। इसी प्रकार, धारा 110 के तहत 39 लोगों पर प्राथमिकी कराई कई है। एसडीओ कुमार अनुराग ने बताया कि जिन लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत नोटिस भरा गया है, उनसे बांड भरवाने के लिए कैंप लगवाया जाएगा।

इन लोगों पर लगा सीसीए:

लहेरी थाना क्षेत्र के सोनू साव को बिन्द थाना में हाजिरी लगानी होगी। इसी प्रकार, नालंदा थाना के सुशील कुमार को हरनौत, बिहार थाना के राजकुमार यादव को तेलमर, नूरसराय के आदित्य कुमार उर्फ कक्कू यादव को सरमेरा, दीपनगर के रोहित कुमार को हिलसा, गिरियक के रूपा यादव को तेलमर, गिरियक के गोरेलाल यादव को बिन्द, बिन्द के अजय यादव उर्फ जय कुमार को चिकसौरा और लहेरी थाना क्षेत्र के रवि कुमार को हिलसा थाने में चुनाव खत्म होने तक सुबह से लेकर शाम तक बैठे रहना होगा।

सीसीए के लिए इन लोगों के नाम भी हैं प्रस्तावित:

रहुई थाना: विनोद यादव व मौली यादव।

नूरसराय: आदित्य कुमार उर्फ ककु यादव, झुन्नु गोप, रमेश पासवान व कमलेश कुमार।

लहेरी: चुन्नू मालाकार, रवि कुमार, सोनू साव व शब्लू उर्फ भूरा।

नगरनौसा: कारू पासवान, सिकन्दर गोप, नीतीश कुमार, सुनील यादव, रविन्द्र गोप व जयपत पासवान।

राजगीर: नगीना यादव, सुनील उर्फ बाबा, उदय यादव, नरेश पंडित व करण यादव।

छबिलापुर: छोटू यादव।

कतरीसराय: श्रवण कुमार व बुंदेल चौधरी।

सोहसराय: जीशान अमीन, रवि कुमार व राम जन्म पासवान।

बिहार थाना: लोभी यादव, विनय यादव, राजकुमार यादव व संजीत पासवान।

दीपनगर:मनोज यावद व रोहित राज।

अस्थावां: बबलू कुमार, अविनाश उर्फ चिक्कू पासवान, संतोष चौधरी उर्फ नेता चौधरी, लाल चौधरी, अशोक चौधरी व विक्की कुमार।

बेन: संजय कुमार उर्फ पल्लू।

नालंदा: सुशील कुमार।

गिरियक: गोरेलाल यादव, रूपा यादव, उपेन्द्र यादव,

सरमेरा: सुभाष यादव, रामलगन ढांढ़ी,

सारे: मंटा यादव उर्फ सुमित यादव, विनोद ढांढ़ी, मिथिलेश ढांढ़ी,

बिन्द: नीतीश कुमार उर्फ टूसी, अजय यादव उर्फ जय यादव,

खुदागंज: मंटू कुमार, रमेश कुमार व गौतम कुमार।

औंगारी: फोटू यादव व मिथिलेश कुमार।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें