ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफकुपोषण खत्म करने के लिए मिशन मोड में चल रहा अभियान

कुपोषण खत्म करने के लिए मिशन मोड में चल रहा अभियान

कुपोषण खत्म करने के लिए मिशन मोड में चल रहा अभियानकुपोषण खत्म करने के लिए मिशन मोड में चल रहा अभियानकुपोषण खत्म करने के लिए मिशन मोड में चल रहा...

कुपोषण खत्म करने के लिए मिशन मोड में चल रहा अभियान
हिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफFri, 19 Aug 2022 05:01 PM
ऐप पर पढ़ें

कुपोषण खत्म करने के लिए मिशन मोड में चल रहा अभियान

सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 अभियान से किया जा रहा कुपोषण पर वार

बिहारशरीफ, निज संवाददाता।

बाल कुपोषण को खत्म करने के लिए कई स्तर पर अभियान चल रहा है। मिशन मोड में सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 अभियान से कुपोषण पर वार किया जा रहा है।

बाल कुपोषण पर लगाम लगाने व आंगनबाड़ी केंद्रों की आधारभूत संरचना में सुधार लाने के लिए केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2025-26 के लिए इस योजना की स्वीकृति दी गयी है। समेकित बाल विकास विभाग के निदेशक अलोक कुमार ने सभी डीपीओ व सीडीपीओ को पत्र जारी कर गाइडलाइन भेजी है।

स्कूल पूर्व बच्चों की भी होगी देखभाल:

इस योजना के तहत तीन प्राथमिक घटकों को पुनर्गठित कर इसकी निगरानी की जाएगी। इसके तहत किशोरी बालिकाओं के लिए पोषण सहायता, स्कूल पूर्व शिक्षा एवं देखभाल ( 3 से 6 वर्ष ) के बच्चों के लिए और आंगनबाड़ी केंद्र की आधारभूत संरचना को मजबूत करने पर बल दिया गया है।

राष्ट्रीय पोषण मिशन के तय लक्ष्य:

अल्पपोषण के मामलों में प्रति वर्ष 2 फीसद की कमी लाना

नाटापन से जुड़े मामलों में प्रति वर्ष 2 फीसद की कमी लाना

एनीमिया से जुड़े मामलों में प्रति वर्ष 3 फीसद की कमी लाना

अल्पवजनी नवजात के मामलों में प्रति वर्ष 2 फीसद की कमी लाना

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें