भाजपा नेत्री ने एसडीओ के खिलाफ कोर्ट में दायर किया परिवाद
भाजपा नेत्री ने एसडीओ के खिलाफ कोर्ट में दायर किया परिवाद भाजपा नेत्री ने एसडीओ के खिलाफ कोर्ट में दायर किया...

भाजपा नेत्री ने एसडीओ के खिलाफ कोर्ट में दायर किया परिवाद
शेखपुरा। निज संवाददाता
जिला न्यायालय में सोमवार को भाजपा नेत्री एवं अरियरि जिला परिषद सदस्य पद की प्रत्याशी रहीं रेशमा भारती ने एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी निशांत कुमार पर छेड़खानी का आरोप लगाकर परिवाद दर्ज कराया है।
उन्होंने दर्ज परिवाद पत्र में कहा है कि पिछले एक दिसम्बर को 528 वोटों से विजयी होने संबंधित घोषणा होने के बाद वह मतगणना केन्द्र में गई थी। जब मतगणना केन्द्र में पहुंची, तब उन्हें बताया गया कि वह 261 वोट से चुनाव हार गयी हैं। रेशमा देवी ने कहा कि जब वह पुनर्मतगणना कराने की मांग की, तब निर्वाची पदाधिकारी आक्रोशित हो गये। हाथ खींचकर उन्हें मतगणना केन्द्र से बाहर ले जाने लगे। जब वह हाथ पकड़ने का विरोध किया, तब महिला पुलिस को बुलाकर उन्हें बाहर करवा दिया। इधर, एसडीओ निशांत कुमार ने लगाये गये आरोपों को निराधार बताया है।
