Binda MLA Launches Multi-Crore Bridge Projects to Enhance Connectivity अस्थावां के सभी गांव व टोले जुड़े सड़क से-डॉ. जीतेन्द्र, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsBinda MLA Launches Multi-Crore Bridge Projects to Enhance Connectivity

अस्थावां के सभी गांव व टोले जुड़े सड़क से-डॉ. जीतेन्द्र

बिन्द में विधायक ने योजनाओं का किया शिलान्यास अस्थावां के सभी गांव व टोले जुड़े सड़क से-डॉ. जीतेन्द्र अस्थावां के सभी गांव व टोले जुड़े सड़क से-डॉ. जीतेन्द्र

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 27 Sep 2025 10:23 PM
share Share
Follow Us on
अस्थावां के सभी गांव व टोले जुड़े सड़क से-डॉ. जीतेन्द्र

बिन्द में विधायक ने योजनाओं का किया शिलान्यास फोटो : बिन्द विधायक-बिन्द के इब्राहिमपुर में शनिवार को पुल का शिलान्यास करते विधायक डॉ. जीतेन्द्र कुमार। बिन्द, निज संवाददाता। अस्थावां विधायक डॉ. जीतेन्द्र कुमार ने प्रखंड की लोदीपुर पंचायत में करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास किया। ननौर-खानपुर से काशी बिगहा जाने के लिए नोनिया नदी में पांच करोड़ 42 लाख, इब्राहिमपुर-छोटी घरियारी के बीच नोनिया नदी में तीन करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव और टोले सड़क से जुड़ गये हैं। उन्होंने कहा कि पुल बनने से एसएच 78 से बरबीघा की दूरी काफी कम हो जाएगी।

बिन्द उनका जन्म स्थान व कर्मभूमि रही है। मुख्यमंत्री की सोच है कि विकास समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक पहुंचना चाहिए। हर खेत तक पानी पहुंचायी जा रही है। पेंशन की राशि को बढ़ाकर 400 से 1100 रुपये कर दिया गया है। जिप सदस्य विपिन कुमार चौधरी ने कहा कि पुल की मांग लोग काफी समय से कर रहे थे। लोगों को सपना पूरा होते दिख रहा है। मौके पर प्रमुख टुनो देवी, मुखिया उमेश राउत, पंचायत समिति सदस्य रासबिहारी कुमार, अजय बिंद, प्रमुख प्रतिनिधि ललीत माहतो, विजय कुमार, संजय जमादार, पैक्स अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।