ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बिहारशरीफबिन्द प्लस टू स्कूल : शौचालय है न पेयजल

बिन्द प्लस टू स्कूल : शौचालय है न पेयजल

बिन्द प्लस टू स्कूल : शौचालय है न पेयजलबिन्द प्लस टू स्कूल : शौचालय है न पेयजलबिन्द प्लस टू स्कूल : शौचालय है न पेयजलबिन्द प्लस टू स्कूल : शौचालय है न पेयजलबिन्द प्लस टू स्कूल : शौचालय है न...

बिन्द प्लस टू स्कूल : शौचालय है न पेयजल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफMon, 14 Mar 2022 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

बिन्द प्लस टू स्कूल : शौचालय है न पेयजल

तीन माह से चापाकल उगलना बंद कर दिया है पानी

शौचालय व पानी के लिए बच्चों को लगानी पड़ती है दौड़

9वीं से 12वीं तक में नामांकित है 16 सौ से अधिक छात्र

स्कूल मद में लाखों रुपये जमा हैं, फिर भी सुविधाएं उपलब्ध नहीं

स्कूल प्रशासन की इस लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे छात्र

फोटो:

बिन्द : बिन्द प्लस-टू हाईस्कूल स्कूल में खराब पड़े चापाकल के पास छात्राएं।

बिन्द। निज संवाददाता

विभाग का नया फरमान है कि सभी स्कूलों में शौचालय होना आवश्यक है, अन्यथा वहां के प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन, जिले के बिन्द प्लस-टू स्कूल मे छात्र छात्राओं के लिए शौचालय तो दूर पीने के लिए पानी तक की व्यवस्था नहीं है। स्कूल मे शौचालय व पानी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है। मलमूत्र त्याग करने व पानी पीने के लिए उन्हें लंबी दौड़ लगानी पड़ रही है।

प्लस-टू हाईस्कूल में नवम से इंटर तक की पढ़ाई होती है। स्कूल में 16 सौ से अधिक बच्चे नामांकित हैं। बच्चों को पढ़ाने के लिए एक दर्जन से अधिक शिक्षक भी कार्यरत हैं। स्कूल के विकास मद में लाखों रूपये जमा भी है। बाबजूद स्कूल में बच्चों के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलव्ध नहीं है। स्कूल का चापाकल तीन माह से पानी नहीं उगल रहा है। बच्चों को प्यास बूझाने व मलमूत्र त्याग करने के लिए इधर-उधर की दौड़ लगानी पड़ रही है। शौचालय के अभाव मे सवसे ज्यादा परेशानी छात्राओं को हो रही है। स्कूल प्रशासन सबकुछ जानते हुए भी अनजान बना हुआ है। स्कूल प्रशासन की लापरवाही का खमियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है।

ग्रामीण अमरेन्द्र कुमार, सतीश कुमार, बृजनंदन प्रसाद, अनिल कुमार, नागेश्वर प्रसाद सहित कई अन्य लोगों ने बताया कि स्कूल में शौचालय व पेयजल की सुविधा नहीं रहने से बच्चों को काफी फजीहत हो रही है। जबकि, स्कूल के एचएम धनंजय कुमार ने आश्वासन दिया कि स्कूल में खराब पड़े चापाकल को जल्द ही मरम्मती कराकर पेयजल की सुविधा बहाल करा दिया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े