
डीएम व एसपी ने परीक्षा पर रखीं पैनी नजर, कई केन्द्रों का लिया जायजा
संक्षेप: बीपीएससी : डीएम व एसपी ने परीक्षा पर रखीं पैनी नजर, कई केन्द्रों का लिया जायजाडीएम व एसपी ने परीक्षा पर रखीं पैनी नजर, कई केन्द्रों का लिया जायजाडीएम व एसपी ने परीक्षा पर रखीं पैनी नजर, कई केन्द्रों...
बीपीएससी : डीएम व एसपी ने परीक्षा पर रखीं पैनी नजर, कई केन्द्रों का लिया जायजा परीक्षा में 14,995 हुए शामिल तो 6485 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित घड़ी पहनकर आने वाले परीक्षार्थियों को हुई फजीहत परीक्षा हॉल के गेट पर संघन जांच के बाद परीक्षार्थियों को मिली इंट्री जिले के 30 केन्द्रों पर सीसीटीवी कैंमरें की निगहवानी में ली गयी परीक्षा फोटो : बीपीएससी एग्जाम : कचहरी आरपीएस स्कूल परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थी की भीड़। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के 30 केन्द्रों पर कड़ी निगहवानी में बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा ली गयी।

परीक्षा एकल पाली में 12 से दो बजे तक ली गयी। डीएम कुंदन कुमार व एसपी भारत सोनी ने कचहरी आरपीएस परीक्षा केन्द्र समेत कई केन्द्रों की जांच की। केन्द्राधीक्षकों से परीक्षा की गतिविधियों की जानकारी ली। अधिकारियों को हरहाल में कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित कराने का आदेश दिया। डीईओ ने बताया कि परीक्षा में 14,995 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि, 6485 अनुपस्थित रहे। कदाचारमुक्त व स्वच्छ वातावरण में परीक्षा का सफल संचालन के लिए परीक्षा हॉल के गेट पर संघन जांच के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दी गयी। डीईओ आनंद विजय ने बताया कि सभी केन्द्रों पर कदाचारमुक्त वातवरण में परीक्षा ली गयी। परीक्षा की हर गतिविधियों की विडियोग्राफी करायी गयी। सीसीटीवी कैंमरे से भी परीक्षा की गतिविधियों की निगहवानी की गयी। घड़ी पहनकर आने वाले परीक्षार्थियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी। किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए जिला प्रशासन पुरी तरह अलर्ट दिखा। घड़ी पहने आए परीक्षार्थियों को घड़ी खोलबाकर ही परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति दी गयी। डेढ़ घंटे रही भीषण जाम : बीपीएससी परीक्षा में सुगम यातायात के लिए अलग से दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति का दाबा फेल सावित हुआ। परीक्षा खत्म होने पर करीब एक से डेढ़ घंटे तक शहर जाम से कराहता रहा। शहर के अधिकतर सड़कों पर गाड़ियों रेंगते दिखीं। पुलिस पदाधिकारी की गाड़ी भी जाम में फंसे दिखें। जहां-तहां चारपहिया वाहन खड़े रहने व वन-वे सड़क पर दोनों तरफ से वाहनों का आने जाने से जाम और अधिक विकराल रुप धारन कर लिया। सड़कों के किनारे खड़े पुलिस कर्मी भीषण जाम चाहकर भी नहीं हटा सकें। परीक्षा खत्म होने के बाद कई परीक्षार्थियों को रेलवे स्टेशन जाने व बस स्टैंड जाने के लिए काफी फजीहत झेलनी पड़ी। कई परीक्षार्थी जाम की बजह से केन्द्र के पास ही जाम खत्म होने का इंतजार करते दिखें।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




