Bihar Police Transfers 33 Sub-Inspectors Shifted from Nalanda to Patna एक दर्जन थानेदार समेत 33 दारोगा का जिला से तबादला, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsBihar Police Transfers 33 Sub-Inspectors Shifted from Nalanda to Patna

एक दर्जन थानेदार समेत 33 दारोगा का जिला से तबादला

बिहार पुलिस मुख्यालय ने 33 दारोगा का तबादला पटना करने की सूची जारी की है। ये दारोगा 2018 बैच के हैं और नालंदा में तैनात थे। इनमें एक दर्जन थानेदार भी शामिल हैं। जल्द ही ये अधिकारी जिला से विरमित किए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 12 Sep 2025 10:44 PM
share Share
Follow Us on
एक दर्जन थानेदार समेत 33 दारोगा का जिला से तबादला

बिहारशरीफ, एक संवाददाता। पुलिस मुख्यालय ने बुधवार की शाम तबादले की सूची जारी की है। जिसमें नालंदा में तैनात 2018 बैच के 33 दारोगा का तबादला पटना किया गया है। तबादला किए गए पदाधिकारियों में करीब एक दर्जन थानेदार शामिल हैं। जिन्हें जल्द ही जिला से विरमित किया जाएगा। इन पदाधिकारियों का हुआ तबादला : नालंदा थानाध्यक्ष निशि कुमार, मानपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार, सिलाव थानाध्यक्ष इरफान खान, परवलपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, रवि कुमार, दीपक कुमार, पंकज कुमार पवन, अमित कुमार, मिथलेश कुमार पंडित, वेना थानाध्यक्ष विकास कुमार यादव, बिकेश कुमार, राजेश कुमार ठाकुर, अजय कुमार भारती, रविंद्र कुमार ततमा, शिवम कुमार सुमन, दिनेश कुमार साह, खुदागंज थानाध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता, मनोज कुमार, सुजीत कुमार, मिलन कुमार राय, अमित कुमार सिंह, शत्रुध्न साह, अर्जुन मंडल, विकास कुमार, रौशन कुमार, कुणाल कुमार, धर्मेश गुप्ता, शशि कुमार, नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार, कतरीसराय थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी, सद्दाम हु़सैन, राहुल कुमार, प्रभाकर कुमार झा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।