स्वच्छताकर्मियों व सुपरवाइजरों का मिलेगा वेतन
बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। स्वच्छताकर्मियों व सुपरवाइजरों का मिलेगा वेतन स्वच्छताकर्मियों व सुपरवाइजरों का मिलेगा वेतन स्वच्छताकर्मियों व सुपरवाइजरों का मिलेगा वेतन

बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। पंचायत स्तर पर कार्यरत कर्मियों और सुपरवाइजरों का वेतन लंबे समय से रुका हुआ है। इनका वेतन जारी कर दिया गया है। एक जनवरी से इन्हें वेतन मिलना शुरू हो जाएगा। स्वच्छताकर्मियों को 3000 रुपये प्रतिमाह तो सुपरवाइजरों को 5500 से 7500 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा। योजना में पुराने कर्मियों का मूल्यांकन किया जाएगा। काम नहीं करने वाले कर्मियों की जगह नये कर्मियों का चयन किया जाएगा। पंचायत स्तर पर सफाईकर्मियों व सुपरवाइजरों के साथ आमसभा की जाएगी। विभाग ने पंचायतों में सफाई व्यवस्था को फिर से सक्रिय करने की तैयारी कर ली है। पंचायत स्तरों पर अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाईयों का निर्माण किया गया है। गांव से कचरा इकट्ठा कर यहां जमा किया जाता है। हालांकि, वेतन भुगतान रुकने के कारण सफाई व्यवस्था प्रभावित हुई। बिहारशरीफ बीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि कई पंचायतों में सामान की खरीद की जा रही है। पुराने ठेले व ई-रिक्शा की मरम्मत कर कार्य को फिर से गति दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।