तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी में जुटा प्राधिकार
बिहारशरीफ में 13 सितंबर को होने वाली तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी में जिला विधिक सेवा प्राधिकार जुट गया है। सचिव राजेश कुमार गौरव ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सुलहनीय मामलों की समीक्षा की और...

बिहारशरीफ, विधि संवाददाता। 13 सितंबर को आयोजित होने वाली तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी में जिला विधिक सेवा प्राधिकार जुट गया है। मंगलवार को प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार गौरव ने जिले के संबंधित आला अधिकारियों के साथ बैठक कर सुलहनीय मामलों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा सुलहनीय मामलों को चिन्हित कर पक्षकार के पास नोटिस भेजे, ताकि लोग अपने मामले को राष्ट्रीय लोक अदालत में आकर निपटा सकें। बैठक में वन विभाग, श्रम विभाग, नापतोल विभाग, विद्युत विभाग के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने आम लोगों से लोक अदालत में आकर मामले को निपटाने की अपील की।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




