Bihar Government Approves 100 Crore Bypass and Road Expansion for Chief Minister Nitish Kumar s Village सीएम नीतीश व बिहार बाबू के गांवों को जोड़ने के लिए बनेगा बाईपास, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsBihar Government Approves 100 Crore Bypass and Road Expansion for Chief Minister Nitish Kumar s Village

सीएम नीतीश व बिहार बाबू के गांवों को जोड़ने के लिए बनेगा बाईपास

सीएम नीतीश व बिहार बाबू के गांवों को जोड़ने के लिए बनेगा बाईपाससीएम नीतीश व बिहार बाबू के गांवों को जोड़ने के लिए बनेगा बाईपाससीएम नीतीश व बिहार बाबू के गांवों को जोड़ने के लिए बनेगा बाईपाससीएम नीतीश...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 26 Dec 2024 10:51 PM
share Share
Follow Us on
सीएम नीतीश व बिहार बाबू के गांवों को जोड़ने के लिए बनेगा बाईपास

हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : सीएम नीतीश व बिहार बाबू के गांवों को जोड़ने के लिए बनेगा बाईपास 2 सड़कों के चौड़कीरण, तो 2 नई के निर्माण पर खर्च होंगे 100 करोड़ हरनौत स्टेशन से कल्याणबिगहा व पावापुरी-छाछुबिगहा पथों के होंगे चौड़ीकरण कल्याणबिगहा बाईपास व नूरसराय-सिलाव पथों का होगा निर्माण बाईपास निर्माण के लिए सीएम नीतीश कुमार के पुत्र की भी जमीन होगी अधिग्रहित फोटो : घोसरावां-छाछुबिगहा : घोसरावां-छाछुबिगहा पथ के चौड़कीरण के लिए भू-मालिकों के अधिग्रहण की चर्चा करते अधिकारी। बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता/आशुतोष कुमार आर्य। कुछेक को छोड़ जिले के सभी गांवों व शहरों को बारहमासी सड़कों से जोड़ दिया गया है। दूसरे चरण में आवश्यकता के अनुसार उन सड़कों का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में दो सड़कों के चौड़कीरण, तो दो नये पथों के निर्माण पर 100 करोड़ रुपये खर्च करने की स्वीकृति सरकार ने दी है। अगले माह से निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। एक नई सड़क कल्याणबिगहा बाईपास बनायी जानी है। यह सड़क सीएम नीतीश कुमार के गांव कल्याणबिगहा को बिहारी बाबू यानि शत्रुघ्न सिन्हा (बॉलीवुड अदाकारा मिनाक्षी सिन्हा के पिता) के गांव बहादुरपुर को जोड़ेगा। हरनौत स्टेशन से कल्याणबिगहा व पावापुरी-छाछुबिगहा पथों के चौड़ीकरण करने की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है। जबकि, कल्याणबिगहा बाईपास और नूरसराय-सिलाव पथों के निर्माण की योजना पर काम शुरू किया गया है। 19 करोड़ होंगे खर्च : हरनौत स्टेशन से कल्याणबिगहा होते हुए चेरो-नगरनौसा पथ तक जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है। इस सड़क का 1.70 किलोमीटर कम चौड़ा यानि 5.5 मीटर कालीकरण है। इसे सात मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। हरनौत स्टेशन के दक्षिणी भाग के आरंभ से लेकर एनएच-20 तक के लिंक को चौड़ा करने के लिए 10 रैयतों की 1.47 एकड़ जमीन ली जानी है। इस पथ के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण पर 19 करोड़ रुपये खर्च होंगे। छाछूबिगहा पथ होगा चौड़ा : पावापुरी से घोसरावां होते हुए छाछूबिगहा पथ वर्तमान में 3.75 मीटर चौड़ा है। इसका चौड़ीकरण करके 5.5 मीटर बनाया जाएगा। इसकी 4.25 किलोमीटर लंबी सड़क को चौड़ा करने पर 23.89 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना पर मुहर लगायी गयी है। इसके निर्माण के लिए दरवेशपुरा, कटौना व घोसरावां मौजों की जमीन ली जाएगी। इसके चौड़ा होने से क्षेत्र के डेढ़ दर्जन गांवों की 30 हजार से अधिक लोगों को सीधा फायदा होगा। नूरसराय-सिला पथ : नूरसराय-सिलाव पथ के बीच बेगमपुर से सिलाव के बीच 9.05 किलोमीटर सड़क बनायी जानी है। इसके निर्माण पर 54.02 करोड़ रुपये खर्च आने की डीपीआर बनाकर सरकार को भेज दी गयी है। हालांकि, इसकी प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिल पायी है। इसके बनने से दो दर्जन से अधिक गांवों की 35 हजार से अधिक आबादी चौड़ी सड़क से सीधा जुड़ जाएगी। जबकि, यह जिले की महत्वपूर्ण सड़क में शुमार होगी। क्षेत्र के लोगों को राजगीर पहुंचने का सहज व सुगम रास्ता उपलब्ध हो जाएगा। सीएम की जमीन भी होगी अधिग्रहित : चेरो-नगरनौसा पथ और चेरो-बहादुरपुर पथ को जोड़ने के लिए कल्याणबिगहा में बाईपास बनाया जाएगा। महज 275 मीटर लंबी सड़क बनायी जाएगी। इसके लिए 13 रैयतों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी। इन 13 में सीएम नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार भी शामिल हैं। उनकी जमीन का भी अधिग्रहण किया जाना है। इस बाईपास के निर्माण पर दो करोड़ 60 लाख 14 हजार रुपये खर्च आएंगे। इसके बन जाने से चेरो से बहादुरपुर यानि शत्रुघ्न सिन्हा (बिहारी बाबू) के खानदानी गांव जाने के लिए कल्याणबिगहा की संकीर्ण गलियों से होकर नहीं गुजरना होगा। कल्याणबिगहा बाईपास में इन रैयतों की जमीनें अधिग्रहित होंगी : 1. अजय सिंह के 4 प्लॉट 2. सतीश सिंह 3. चितेश्वर प्रसाद 4. रामस्वारथ सिंह 5. ओम नारायण सिंह 6. देवमुनि देवी 7. डॉ. रामानुज 8. निशांत कुमार (सीएम नीतीश कुमार के पुत्र) 9. गैरमजरुआ 2 प्लॉट स्टेशन रोड में बस्ती के इन रैयतों की जाएंगी जमीनें : 1. सदानंद प्रसाद वगैरह 2. शीला देवी 3. विजय प्रसाद 4. रामाशीष पांडेय 5. बेनाम 6. चंदन कुमार 7. नीलम सत्यनारायण 8. चंदेश्वर 9. अर्जुन यादव 10. जनार्दन प्रसाद सिंह

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।