नंदू बने अस्थावां के प्रभारी तो इम्तियाज सह प्रभारी
नंदू बने अस्थावां के प्रभारी तो इम्तियाज सह प्रभारी नंदू बने अस्थावां के प्रभारी तो इम्तियाज सह प्रभारी नंदू बने अस्थावां के प्रभारी तो इम्तियाज सह प्रभारी

नंदू बने अस्थावां के प्रभारी तो इम्तियाज सह प्रभारी कांग्रेस ने विधानसभा वार प्रभारियों का किया चयन बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। नालंदा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए चुनाव प्रचार और घर-घर जनसंपर्क अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए विधानसभा का प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किया है। जिलाध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला ने बताया कि नंदू पासवान को अस्थावां का प्रभारी, मो इम्तियाज को सह प्रभारी, रमेश कुमार को बिहारशरीफ का प्रभारी तो मो असगर भारती को सह प्रभारी, मुन्नी राजवंशी को राजगीर का प्रभारी, धनन्जय पटेल को सह प्रभारी, भुपेन्द्र सिंह को इस्लामपुर का प्रभारी, अनुज कुमार को सह प्रभारी, मो नागुर रशीद नदवी को हिलसा का प्रभारी, मृत्युंजय कुमार को सह प्रभारी, रंजीत रंजन मुंदू को नालंदा का प्रभारी, सत्येन्द्र सिंह को सह प्रभारी और संजु पाण्डेय को हरनौत का प्रभारी, संजय सिंह को सह प्रभारी बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।