पुलिस ने दिनदहाड़े लूट व चोरी की घटनाओं के उद्भेदन का किया दावा
लहेरी थाना क्षेत्र में लूटपाट के दौरान गृहस्वामी को मारी थी गोली पुलिस ने दिनदहाड़े लूट व चोरी की घटनाओं के उद्भेदन का किया दावा पुलिस ने दिनदहाड़े लूट व चोरी की घटनाओं के उद्भेदन का किया दावा

लहेरी थाना क्षेत्र में लूटपाट के दौरान गृहस्वामी को मारी थी गोली सोहसराय में दिन के उजाले में दो घरों में दिया चोरी की घटनाओं को अंजाम बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी मोहल्ले में मंगलवार को दिनदहाड़े बदमाश एक घर में घुसकर लूटपाट कर रहे थे। गृहस्वामी पहुंचे तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। इसी तरह, सोहसराय थाना क्षेत्र के दो घरों से दिन के उजाले में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। दोनों स्थानों से 40 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी हुई थी। पुलिस ने इन मामलों का उद्भेदन करने का दावा किया है। तीन बदमाशों को पटना से गिरफ्तार किया गया है। सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि एसपी ने घटनास्थलों की जांच के बाद उनके नेतृत्व में टीम का गठन किया था। इसके बाद से मामले का अनुसंधान किया जा रहा था। पटना पुलिस के सहयोग से सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के अफसर, समीर और सुल्तानगंज पत्थर की मस्जिद के पास से जावेद अली को गिरफ्तार किया गया है। एक बदमाश भाग निकला। उनके पास से चोरी में इस्तेमाल की गयी दो बाइक, लूटी गये सामान आदि बरामद किये गये हैं। सभी का आपराधिक इतिहास है। हालांकि, पुलिस ने यह जानकारी नहीं दी है कि क्या-क्या सामान बरामद किये गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।