Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsBeware of Digital Arrest RBI CGM Warns Students on Cyber Fraud

डिजिटल अरेस्ट से रहें सावधान, न आएं किसी के बहकावे में : सीजीएम

डिजिटल अरेस्ट से रहें सावधान, न आएं किसी के बहकावे में : सीजीएमडिजिटल अरेस्ट से रहें सावधान, न आएं किसी के बहकावे में : सीजीएमडिजिटल अरेस्ट से रहें सावधान, न आएं किसी के बहकावे में : सीजीएमडिजिटल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 23 Jan 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
डिजिटल अरेस्ट से रहें सावधान, न आएं किसी के बहकावे में : सीजीएम

डिजिटल अरेस्ट से रहें सावधान, न आएं किसी के बहकावे में : सीजीएम एक छोटी-सी भूल आपके खाता को कर सकती है खाली आसानी से मिलने वाले उपहारों को देखें शक की नजरों से डिजिटल होती दुनिया में हरदम रहें सतर्क, न खोलें अनजान लिंक नालंदा कॉलेज में आरबीआई के अधिकारियों ने छात्रों को दी वित्तीय जानकारी फोटो : नालंदा कॉलेज : नालंदा कॉलेज में गुरुवार को वित्तीय सारक्षरता कार्यक्रम में छात्रों को डिजिटल जानकारी देते रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) कुमार राजेश रंजन व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नालंदा कॉलेज में गुरुवार को वित्तीय सारक्षरता कार्यक्रम में छात्रों को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) कुमार राजेश रंजन ने डिजिटल लेन-देन व सतर्कता की जानकारी दी। उन्होंने छात्रों व अभिभावकों से कहा कि आजकल लोग आसानी से डिजिटल अरेस्ट की गिरफ्त में आ रहे हैं। इससे सावधान रहें। किसी के बहकावे में न आएं। आपके परिवार के किसी सदस्यों को जेल में बंद होने, गलत कामों में पकड़े जाने, ड्रग आपूर्ति में गिरफ्तार होने, दुर्घटना में अस्पताल में भर्ती होने का डर दिखाकर अगर कोई आपको फोन करे। तो उनकी बातों को सुनें जरूर। लेकिन, उस संबंध में अपने परिजनों से अवश्य बात कर उसकी सच्चाई जानें। अपने स्रोतों से घटना की पूरी जानकारी लें। अगर उस समय उनका फोन न लगे, तब भी उनसे बात किए बिना कोई कदम न उठाएं। एक छोटी सी भूल आपके खाता को खाली कर सकता है। सीजीएम ने कहा कि आसानी से मिलने वाले उपहारों को हमेशा शक की नजरों से देखें। उसकी पूरी तहकीकात करें। आजकल कई बैंक डोर स्टेप बैंकिंग सेवा भी उपलब्ध करा रही है। इससे सावधान रहें। क्रिप्टोकरेंसी में किसी तरह का निवेश न करें। डिजिटल होती दुनिया में आपके अंगूठे के इशारे पर हमेशा बैंकिंग सेवाएं रहती हैं। कहीं से कभी भी किसी को भी पैसों की लेन-देन करने की आजादी आपको मिली हुई है। हम बैंकों में डिजिटल सेवाओं को बेहतर बनाना चाहते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको हरदम सतर्क रहना होगा। कभी भी कोई अनजान लिंक को शेयर न करें। उसके शेयर करते ही मोबाइडल में स्टोर डाटा हैक कर साइबर फ्रॉड आपके खाता को खाली कर सकता है। एलडीएम श्रीकांत सिंह ने छात्रों को कहा कि आप शिक्षित वर्ग से आते हैं। आप ही सबसे अधिक मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई, गूगल पे, पे फोन जैसी सेवाओं का उपयोग करते हैं। ऐसे में सावधान रहने की आवश्यकता भी है। कार्यक्रम के दौरान क्विज प्रतियोगिता भी हुई। इसें बैंक अधिकारियों ने छात्रों से डिजिटल अरेस्ट, साइबर फ्रॉड व अन्य विषयों से सवाल पूछे। इसके 15 विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर नालंदा कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. रामकृष्ण परमहंस, डीजीएम प्रभाकर झा, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अमरनाथ चौधरी, रविकांत गुप्ता, डॉ. रत्नेश अमन, नीतीश कुमार, उदय कुमार, सूरज कुमार, रिया कुमारी, आदिती कुमारी व अन्य मौजूद थीं। बरतें ये सावधानी : डिजिटल फ्रॉड होने पर तुरंत अपने बैंक में शिकायत करें। 30 दिनों में बैंक सुनवाई न करे, तो लोकपाल के पास शिकायत करें। आरबीआई की वेबसाइट के अलावा डाक या ईमेल द्वारा भी आप अपनी शिकायत कर सकते हैं। एक साल एक माह से अधिक समय होने के बाद इस तरह की शिकायतों की सुनवाई नहीं हो सकेगी। पासवर्ड या अन्य गोपनीय जानकारी को किसी के साथ साझा करते हैं, उसके बाद फ्रॉड होता है, तो उसके लिए बैंक जवाबदेह नहीं होगी। इस तरह की जानकारी किसी भी परिस्थिति में दूसरों के साथ शेयर न करें। खाता से संबंधित किसी तरह की परेशानी हो, तो अपने बैंक में जाकर अधिकारियों से सीधे संपर्क करें। बैंक कभी भी आपकी गोपनिय जानकारी को नहीं मांगती है। इन विधियों से आप हो सकते हैं डिजिटल फ्रॉड के शिकार : क्यूआर स्कैन डिजिटल अरेस्ट पिन व अन्य गोपनीय जानकारी साझा करने से एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर ऑनलाइन लोन और जॉब का ऑफर देकर स्क्रीन शेयरिंग व रिमोट एक्सेस फिशिंक लिंक (अनजान लिंक) और अनावश्यक कॉल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें