जिला लीग क्रिकेट : बरबीघा ने शेखपुरा सुपर किंग को 69 रनों से हराया
जिला लीग क्रिकेट : बरबीघा ने शेखपुरा सुपर किंग को 69 रनों से हराया जिला लीग क्रिकेट : बरबीघा ने शेखपुरा सुपर किंग को 69 रनों से हराया

जिला लीग क्रिकेट : बरबीघा ने शेखपुरा सुपर किंग को 69 रनों से हराया फोटो 27मनोज03 - संजीव को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार देते एसोसिएशन के गंगा कुमार यादव, मदन लाल व अन्य। शेखपुरा, निज संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग के दूसरे चरण के प्रथम मैच में बरबीघा क्रिकेट क्लब ने शेखपुरा सुपर किंग को 69 रनों से पराजित कर दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बरबीघा की टीम निर्धारित 30 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 278 रनों का स्कोर खड़ा किया। संजीव ने 19 चौके और दो छक्कों की मदद से शानदार 109 रन बनाये। जबकि, सोनू सिंह 31, मुकुल व मोहित ने 18-18 रन बनाये। जबकि, सुपर किंग के सचिन ने दो विकेट चटकाये। मैच जीतने के लिए सुपर किंग को 279 रन बनाने थे। परंतु, नौ विकेट पर 209 रन ही बना सके। अर्णव ने 74 , आदर्श ने 37, सचिन ने 24 एवं अक्षत ने 28 रनों का योगदान दिया। बरबीघा क्लब के मोहित ने 18 रन पर दो तो दिवाकर कुमार ने 40 रन खर्च कर दो विकेट चटकाये। बरबीघा के संजीव को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच बरबीघा के एसकेआर कॉलेज के मैदान पर खेला गया। खिलाड़ियों को एसोसिएशन के संरक्षक गंगा कुमार यादव, मदन लाल व अशोक प्रिंस ने पुरस्कृत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।