पाकिस्तान की जगह बांग्लादेश की टीम आएगी राजगीर
एशिया कप पुरुष हॉकी : पाकिस्तान की जगह बांग्लादेश की टीम आएगी राजगीर पाकिस्तान की जगह बांग्लादेश की टीम आएगी राजगीर

एशिया कप पुरुष हॉकी : टूर्नामेंट में भारत समेत 8 टीमें होंगी शामिल खेल प्राधिकरण के महानिदेशक ने बैठक में दिये कई निर्देश बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रण शंकरण ने सोमवार को जिले के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने राजगीर में 29 अगस्त से सात सितंबर तक होने वाले एशिया कप पुरुष हॉकी टूर्नामेंट की तैयारियों का जायजा लिया। टूर्नामेंट में पहले पाकिस्तान की टीम शामिल होने वाली थी। तकनीकी कारणों से पाकिस्तान की टीम भारत नहीं आएगी। उसके स्थान पर बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट में भाग लेगी। इस तरह, कुल आठ देशों के बीच हॉकी की जंग होगी।
टूर्नामेंट में भारत, चीन, जापान, चीनी ताइपे, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, ओमान व बांग्लादेश की टीम भाग लेगी। महानिदेशक ने संबंधित पदाधिकारियों से नियंत्रण कक्ष, साफ-सफाई, आवासन, खान-पान, परिवहन, यातायात व्यवस्था, विधि व्यवस्था, प्रचार-प्रसार, पेयजल, शौचालय, पार्किंग, लाइटिंग आदि की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि एशिया कप का आयोजन बिहार के लिए गौरव की बात है। बिहार में पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों की क्षमता का प्रदर्शन होगा। साथ ही पर्यटन, कला और संस्कृति के क्षेत्र में बिहार की छवि बेहतर होगी। बैठक में डीएम कुंदन कुमार, एसपी भारत सोनी, नगर आयुक्त दीपक मिश्रा, डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर के साथ कई अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




