Asia Cup Final Over 5000 Fans Thrill in Rajgir Amidst Ticket Chaos फाइनल से पहले इंट्री के लिए लगी लंबी कतार, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsAsia Cup Final Over 5000 Fans Thrill in Rajgir Amidst Ticket Chaos

फाइनल से पहले इंट्री के लिए लगी लंबी कतार

फाइनल से पहले इंट्री के लिए लगी लंबी कतारफाइनल से पहले इंट्री के लिए लगी लंबी कतारफाइनल से पहले इंट्री के लिए लगी लंबी कतारफाइनल से पहले इंट्री के लिए लगी लंबी कतारफाइनल से पहले इंट्री के लिए लगी लंबी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 7 Sep 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
फाइनल से पहले इंट्री के लिए लगी लंबी कतार

पांच हजार से अधिक लोगों ने फाइनल का लिया आनंद फोटो : राजगीर लाइन-राजगीर खेल परिसर में इंट्री के लिए रविवार को लगी दर्शकों की कतार। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एशिया कप का फाइनल मैच भारत और कोरिया के बीच रविवार की शाम खेला गया। फाइनल से पहले स्टेडियम में इंट्री के लिए लंबी कतार लग गयी। पुरुषों की दो व महिलाओं की एक कतार लगी थी। पुलिसकर्मी भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे थे। हजारों लोगों को टिकट नहीं होने या अन्य वजहों से लौटना पड़ा। आलम यह था कि भारत के मैच से पहले स्टेडियम में तिल धरने की जगह भी नहीं बची थी।

टिकट वाले लोगों को भी स्टेडियम में घुसने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इसका कारण है कि हर मैच के लिए अलग-अलग टिकट काटे गये। दोपहर व शाम के मैच का टिकट रखने वाले लोग स्टेडियम में बैठे रह गये। इस वजह से भारत के मैच का टिकट कटाने वाले लोगों को बैठने की जगह नहीं मिली। ढाई से तीन हजार की क्षमता वाले स्टेडियम में पांच हजार से अधिक लोग प्रवेश कर गये थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।