शेखपुरा के करियोह गांव में मिला काफी पुराना नरकंकाल
शेखपुरा के करियोह गांव में मिला काफी पुराना नरकंकाल शेखपुरा के करियोह गांव में मिला काफी पुराना...

शेखपुरा के करियोह गांव में मिला काफी पुराना नरकंकाल
प्रशासन और पुलिस को सूचना नहीं देकर ग्रामीणों ने पुन: नरकंकाल को मिट्टी से ढका
ग्रामीणों ने कहा-नरकंकाल के सिर पर प्राचीन भाषा में है कुछ लिखा
फोटो
24 शेखपुरा 02 - मिट्टी में दबे नरकंकाल का सिर (लाल निशान में)
शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता।
सदर प्रखंड के करियोह गांव में मिट्टी खुदाई के दौरान मंगलवार को काफी पुराना नरकंकाल मिला है। भयभीत ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना नहीं देकर नरकंकाल को उसी स्थान पर फिर से मिट्टी से ढक दिया है।
गांव के मधुसुदन यादव, गेंधारी यादव, विजय शर्मा व अन्य ने बताया कि सुबह में गांव के पश्चिम टोला में बिषहरी स्थान के समीप मिट्टी की खुदाई की जा रही थी। करीब 10 फीट की खुदाई के बाद नरकंकाल नजर आया। देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने कहा कि नरकंकाल काफी पुराना है। नरकंकाल के सिर पर कुछ प्राचीन भाषा में लिखा हुआ है। कोई भी ग्रामीण इस भाषा को नहीं पढ़ पाये। ग्रामीणों ने बताया कि नरकंकाल को जमीन के और तल में गाड़ने का प्रयास किया गया था। परंतु, छूते ही नरकंकाल टूटने लगा। इसलिए उसी स्थल पर मिट्टी से ढक दिया गया। वयोवृद्ध शुकर यादव ने बताया कि नरकंकाल मिलने वाले स्थल को काफी पहले दरगाह के नाम से जाना जाता था जो अब बिषहरी स्थान में बदल गया है। वहीं कुछ लोग पुरातत्व विभाग से इसकी जांच कराने की मांग कर रहे हैं। नरकंकाल को सैकड़ों साल पुराना बताया जा रहा है। इधर, सदर थानाध्यक्ष विनोद राम ने नरकंकाल मिलने की बात पर अनभिज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि इस संबंध में किसी स्तर से पुलिस को सूचना नहीं दी गई है। एसडीओ निशांत कुमार ने भी सूचना न मिलने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो जांच करायी जाएगी। जरूरत पड़ी तो पुरातत्व विभाग को भी इसकी जानकारी दी जाएगी।
