शिविर में 89 हजार बकाया बिजली बिल वसूले
चेवाड़ा, निज संवाददाता। प्रखंड के लोहान गांव में बिजली विभाग की तरफ से शिविर लगा। जेई याम रजक ने बताया कि 36 उपभोक्ताओं से 89 हजार वूसले गए। बिजली बिल सुधार के लिए 3 आवेदन आए। इनमें दर्जनों ऐसे...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफMon, 14 Mar 2022 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें
चेवाड़ा, निज संवाददाता। प्रखंड के लोहान गांव में बिजली विभाग की तरफ से शिविर लगा। जेई याम रजक ने बताया कि 36 उपभोक्ताओं से 89 हजार वूसले गए। बिजली बिल सुधार के लिए 3 आवेदन आए। इनमें दर्जनों ऐसे उपभोक्ता थे, जो लंबे समय से बिल का भुगतान नहीं कर रहे थे। कई के तो कनेक्शन भी कटे थे। लोगों को ऑनलाइन जमा करने की भी जानकारी दी।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
