256 Liters of English Liquor Seized in Bihar Smugglers Arrested शेखपुरा 01, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif News256 Liters of English Liquor Seized in Bihar Smugglers Arrested

शेखपुरा 01

कार से स्मगल कर लाई जा रही 256 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता बिहार में शराबबंदी के बाद शराब तस्करी का काम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को मिले खुफिया इनपुट पर उत्पाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 24 July 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
शेखपुरा 01

कार से स्मगल कर लाई जा रही 256 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद भाग रहे दूसरे धंधेबाज को भी खदेरकर पकड़ा 24 शेखपुरा 01 बरामद शराब के साथ उत्पाद विभाग की टीम शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता बिहार में शराबबंदी के बाद शराब तस्करी का काम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को मिले खुफिया इनपुट पर उत्पाद विभाग की टीम ने शेखपुरा - लखीसराय रोड में जाल बिछाकर आरडी कांलेज मोड़ के समीप एक लक्जरी कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पकड़े गये शराब की कुल मात्रा 256 लीटर है। उत्पाद अधीक्षक अविनाश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक लक्जरी कार से शराब की खेप लाया जा रहा है।

इसी सूचना पर टीम ने घेराबंदी की तो आरडी कांलेज मोड़ पर टीम को देखकर एक कार भगाने का प्रयास किया पर इसे पकड़ लिया गया। एक धंण्धेबाज चलती कार से कूदकर भागने का प्रयास किया जिसे खदेरकर पकड़ लिया गया गया। कार और शराब के साथ दो धंधेबाज भी पकड़ा गया है। पकड़ा गया धंधेबाज मनीष कुमार और गोलु कुमार जमुई जिला के गिद्धौर थाना के गगरा गांव का निवासी है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब की यह खेप स्मगल कर बरबीघा ले जाना था। पकड़े गये दोनांे आरोपी ने बताया कि इस स्मगलिंग का मास्टर माइंड देवघर का इंद्रजीत तिवारी है। पकड़े गये दोनों आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। जबकि लक्जरी कार को जब्कर लिया गया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इस कार की नीलामी की जायेगी। 2 हरोहर नदी के बढ़ते जलस्तर पर डीएम ने लिया आधा दर्जन गांवों का दायरा हरोहर नदी अभी भी खतरे के निशान से दो मीटर नीचे कहा बाढ़ और जलजमाव से निपटने की पूरी तैयारी 24 शेखपुरा 02 घाटकुसुम्भा में हरोहर नदी के जलस्तर का मुआयना करते डीएम शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता हरोहर नदी में लगातार जलस्तर बढ़ने की सूचना पर गुरुवार को डीएम आरिफ अहसन अधिकारियों की टीम के साथ प्रखंड के आधा दर्जन गांवों का निरीक्षण किया और नदी के जलस्तर का भी मुआयना किया। डीएम का काफिला बेलौनी, गुड़रा, सहरा, बटोरा, सुजाबलपुर, अकरपर होते हुए घाटकुसुम्भा पहुंचा जहां डीएम ने हरोहर, टाटी और नाटी नदी के जलस्तर का मुआयना किया। इस दौरान ग्रामीणों से भी डीएम ने बात की और नदी का जल्स्तर खतरे के निशान से उपर होने पर अविलंब जिला प्रशासन को सूचित करने का आग्रह किया। साथ ही डीएम ने जलजमाव से हाने वाले नुकसान की भी जानकारी ली और ग्रामीणों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही डीएम ने ग्रामीणों से वोटर लिस्ट के चल रहे सघन पनुरीक्षण को लेकर भी वोटरों से बात की और फार्म जमा होने के सवंध में जानकारी ली। इस निरीक्षण में डीएम ने बाढ़ और जलजमाव से पथों और पुल पुलिया के होने वाले नुकसान भी मातहत अधिकारियों से जानकारी ली और सभी तरह को बाढ़ और जलजमाव की स्थिति में पहले से तैयार रहने को कहा है। बाद में मीडिया के लोगों से बातचीत में डीएम ने कहा कि नदी का जलस्तर तो बढ़ा है पर अब भी खतरे के निशान से दो मीटर नीचे है। नदी के खतरे के निशान से नीचे रहने के कारण अभी बाड़ और जलजमाव की कोई आशंका नहीं है। डीएम के साथ डीडीसी संजय कुमार, एडीएम लखीन्द्र पासवान, एसडीओ राहुल सिंहा सहित अन्य अधिकारीगण मौजुद थे। बाढ़ और जलजमाव से निपटने की पूरी तैयारी घाटकुसुम्भा प्रखंड के पांच पंचायत का 24 गांव जलजमाव और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र है। डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन जलजमाव और बाढ़ से निपटने की सभी तैयारी पहले ही कर ली गई है। डीएम ने बताया कि सरकार से जिला को 2583 पांलिथीन सीट मिल चुका है और एक हजार की मांग की गई है। बाढ़ से लोगों को बचाने के लिए आपातकालीन संचालन केंद्र शुरु किया गया है जिसमें 06341 - 224715 और मोाबइल नंबर 9430885596 पर फोन कर कोई भी व्यक्ति मदद मांग सकता है। वही बाढ़ और जलजमाव की स्थिति में मानव राहत शिविर एंव सामुदायिक किचन के लिए 20 स्थल को चिन्हित किया गया है। इसके अलावा 31 लाइफ जैकेट और 22 गोताखोंरों की भी व्यवस्था की गई है। 3 बिजली और पानी को लेकर पचना के लोग उतरे सड़क पर कहा टैक्स नगर बाला पर सुविधा अब भी गांव बाली 24 शेखपुरा 03 सड़क जाम के कारण वाहनों की लगी कतार शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता पिछले एक पखवारे से बिजली और पानी के संकट का सामना कर रहे नगर परिषद शेखपुरा के पचना के लोगों का धैर्य गुरुवार को जबाव दे गया। सांकेतिक रुप से लोगों ने सड़क पर उतरकर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम की अगुवाई कर रहे वार्ड पार्षद मो0 तनवीर और वाटो चैधरी ने कहा कि यहां दो वार्ड है और दोनों मंे नल जल है। नल जल का हाल यह है कि नाममात्र के ही घरों में पानी आ पाता है। बिजली की आंख मिचैली से लोग इस भीषण गर्मी में त्रस्त है। पाचं मिनट से अधिक तक कभी बिजली ठहरती नहीं है। दोनों वार्ड पार्षदों ने कहा कि हमलोग को नगर परिषद मंे शामिल कर टैक्स तो शहर बाला लिया जा रहा है पर सुविधा अब भी गांव बाली ही दी जा रही है। जाम की सूचना पाकर सदर थाना के दारोगा जयंत कुमार पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम को हटा लिया। जाम के कारण इस शेखपुरा - लखीसराय के इस व्यस्त रोड पर वाहनों का काफिला लग गया। जाम हटने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वही नप के द्वारा बताया गया कि पचना में पानी की समस्या के संवंध में किसी तरह की शिकायत नहीं है और न ही सड़क जाम की सूचना है। यहा के लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक अलग से बोरिंग भी किया गया है। 4 लुटपाट का दो इनामी बदमाश गिरफ्तार शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शेखपुरा पुलिस ने लूटपाट के दो इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पकड़ा गया दोनों बदमाश बेलाव गांव का बारिश कुमार और गुडु उर्फ गुडन कुमार है। पकड़े गये दोनों बदमाश पर पुलिस की ओर से 25 - 25 हजार रुपये का इनाम था। गुरुवार को एसडीपीओ डाॅ0 राकेश कुमार ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि दोनों इनामी बदमाश की गिरफ्तारी बरबीघा के बस स्टैंड के समीप से वुधवार की देर शाम को हुआ है। एसडीपीओ ने बताया कि तीन फरवरी 2024 को तीन लुटेरों ने हथियार के दम पर बेलाव गांव में राकेश कुमार के घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। इस लूटकांड में सोने का जेबरात और नकद 80 हजार रुपये की लूट हुई थी। इस मामले में बेलाव गांव के ही एक आरोपी राजकुमार को पहले ही गिरफ्तार किया जा रहा है। ये दोनों फरार चल रहा था जिसपर पुलिस की ओर से 25 - 25 हजार रुपये का इनाम रखा था। दोनों के बस स्टैंड के छुपे रहने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ने में सफलता पाई है। एसडीपीओ ने बताया कि बारिश कुमार के उपर पहले से दलित उत्पीड़न और गुडन कुमार के उपर लूटपाट का पहले से भी मामला दज्र है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।