जिले के 23 विद्यालय भवनहीन, बच्चों के साथ शिक्षकों को परेशानी
जिले के 23 विद्यालय भवनहीन, बच्चों के साथ शिक्षकों को परेशानी जिले के 23 विद्यालय भवनहीन, बच्चों के साथ शिक्षकों को परेशानी

जिले के 23 विद्यालय भवनहीन, बच्चों के साथ शिक्षकों को परेशानी कई विद्यालय दूसरे स्कूलों के महज एक कमरे में तो कई सामुदायिक भवन में संचालित रहुई प्रखंड के गोबरिया व रघुनाथपुर प्राथमिक विद्यालय को किया गया नये भवन में शिफ्ट किचेन शेड की सुविधा नहीं रहने से एमडीएम बनाने में हो रही फजीहत फोटो : रघुनाथपुर स्कूल : रहुई प्रखंड का रघुनाथपुर प्राथमिक विद्यालय का नया भवन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षा विभाग हर साल सरकारी विद्यालयों के भवन निर्माण व मुलभूत सुविधाएं बहाल करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रहा है। फिर भी जिले में 23 विद्यालय भवनहीन हैं। कई साल से स्कूलों के भवन निर्माण कराने के लिए विभाग जमीन की तलाश कर रहा है। रहुई प्रखंड के वाजितपुर प्राथमिक विद्यालय को मुर्गियाचक तो जियाचक स्कूल को पूनहा मध्य विद्यालय में संचालित किया जा रहा है। इसी तरह अन्य 21 विद्यालयों को भी किसी दूसरे विद्यालय में शिफ्ट कर बच्चों की पढ़ाई करायी जा रही है। हद तो यह कि मल्लीचक स्कूल महज एक छोटे से सामुदायिक भवन में चल रहा है। विद्यालय के प्राचार्य राजीव रंजन ने बताया कि विद्यालय में 99 बच्चे नामांकित है, इन्हें पढ़ाने के लिए तीन शिक्षक कार्यरत है। स्कूल का भवन निर्माण कराने लिए अंचल अधिकारी के माध्यम से विभाग को एनओसी भी दिया गया है। लेकिन, एक साल बाद भी स्कूल का भवन निर्माण नहीं कराया गया है। नये भवन में हुए शिफ्ट : रहुई प्रखंड के रघुनाथपुर स्कूल की प्रधान शिक्षिका लता माधुरी ने बताया कि स्कूल में 77 बच्चे नामांकित है, इन्हें पढ़ाने के लिए तीन शिक्षक कार्यरत हैं। स्कूल को नये भवन में शिफ्ट कर बच्चों की पढ़ाई करायी जा रही है। लेकिन, किचेन शेड की सुविधा नहीं रहने की वजह से एमडीएम का भोजन बनाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसी तरह, गोबरिया स्कूल की प्रधान शिक्षिका निशा कुमारी ने बताया कि स्कूल में 65 बच्चे नामांकित है, इन्हें पढ़ाने के लिए तीन शिक्षक तैनात है। पानी की सुविधा के लिए बोरिंग करायी गयी है। लेकिन, किचेन शेड नहीं रहने की वजह से परेशानी झेलनी पड़ रही है। विद्यालय में का शौचालय निर्माण नहीं किया गया है। कनीय अभियंता मो. मोजाहिद ने बताया कि स्कूल में शौचालय निर्माण कार्य यथाशीघ्र कराने का प्रयास किया जा रहा है। सहायक अभियंता ने बताया कि बिंद प्रखंड के कौआबिगहा व कायमपुर, बेन के मड़वा समेत कई विद्यालयों के नये भवन निर्माण कराएं गये है। एमडीएम डीपीएम जितेन्द्र कुमार ने बताया कि स्कूलों में किचेन शेड मरम्मत कराने का काम चल रहा है। अगले चरण में नये किचेन शेड निर्माण कराने का प्रयास किया जाएगा। बोले अधिकारी : भूमीहीन विद्यालयों के भवन निर्माण कराने के लिए जमीन की तलाश के लिए संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। भूमि उपलब्ध होने पर भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी। राजकुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।