परवलपुर में लूटे गये मोबाइल के साथ 2 गिरफ्तार
परवलपुर, निज संवाददाता। स्थानीय बाजार से पुलिस ने लूटे गये मोबाइल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी पहचान बाजार के ही नवीन भारती उर्फ गुलेरिया और मनीष कुमार के रूप में की गयी है।...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफSun, 24 Sep 2023 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें
परवलपुर, निज संवाददाता। स्थानीय बाजार से पुलिस ने लूटे गये मोबाइल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी पहचान बाजार के ही नवीन भारती उर्फ गुलेरिया और मनीष कुमार के रूप में की गयी है। थानाध्यक्ष अबु तालिब अंसारी ने बताया कि चार महीना पहले गौरवनगर रोड में मर्दन बिगहा गांव के पास बाइक सवार से लूटपाट की गयी थी। रविवार को छापेमारी कर उन्हें घर से गिरफ्तार किया गया। लूटे गये मोबाइल के साथ आधार कार्ड व पैन कार्ड भी बरामद किया गया है। उन्हें कोर्ट में प्रस्तुत कर दिया गया है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
