bihari youth stucked between iran israel war in arak city इजरायल से भीषण युद्ध के बीच ईरान में फंसा बिहारी, चिंतित परिजन बोले - संपर्क नहीं हो पा रहा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsbihari youth stucked between iran israel war in arak city

इजरायल से भीषण युद्ध के बीच ईरान में फंसा बिहारी, चिंतित परिजन बोले - संपर्क नहीं हो पा रहा

बिहार के सीवान जिले का एक युवक ईरान के अराक शहर में फंसा हुआ है। वह एक कंपनी में काम करता है। परिजनों का कहना है 17 जून की शाम बेटे से आखिरी बार बात हुई थी। उसके बाद से संपर्क पूरी तरह टूट चुका है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, नगर प्रतिनिधि, सीवानMon, 23 June 2025 08:44 AM
share Share
Follow Us on
इजरायल से भीषण युद्ध के बीच ईरान में फंसा बिहारी, चिंतित परिजन बोले - संपर्क नहीं हो पा रहा

इजरायल और ईरान के बीच पिछले 10 दिन से जारी युद्ध में अब अमेरिका भी कूद पड़ा है। इस बीच बिहार का एक युवक ईरान में फंसा हुआ है। युवक के परिजन परेशान हैं क्योंकि वहां फंसे उनके बेटे से उनकी बातचीत नहीं हो पा रही है। दरअसल बिहार के सीवान जिले का एक युवक ईरान के अराक शहर में फंसा हुआ है। वह एक कंपनी में काम करता है। परिजनों का कहना है 17 जून की शाम बेटे से आखिरी बार बात हुई थी। उसके बाद से संपर्क पूरी तरह टूट चुका है।

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपाली गांव के हज़रत अली अंसारी ने इस संबंध में 21 जून को जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया है। जिसमें लिखा है उनका पुत्र सेराज अली अंसारी सऊदी अरब की एक कंपनी में कार्यरत है। उसी कंपनी के माध्यम से वह 10 जून 2025 को तेहरान स्थित कंपनी में काम करने के लिए गया था।

ये भी पढ़ें:रेनकोट या छाता लेकर ही निकलें, पूरे बिहार में बरसेंगे बदरा; यहां येलो अलर्ट
ये भी पढ़ें:बिहार में गैंगवार की साजिश? कार में मिले 3200 जिंदा कारतूस; यूपी से आई खेप

वह वर्तमान में अराक शहर स्थित कंपनी के प्रोजेक्ट में कार्यरत है। परिजनों के अनुसार, जिस व्यक्ति के माध्यम से वह नौकरी करने गया था, उससे भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। इस बाबत डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने कहा कि विदेश मंत्रालय से समन्वय स्थापित कर अग्रेतर कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें:गर्मी की छुट्टियां खत्म, बिहार में खुल गए स्कूल; तिलक लगाकर होगा छात्र का स्वागत