Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar weather will change and rain in patna bhojpur jahanabad and nalanda district

आसमान में बादल और होगी बारिश, ठंड के बीच बिहार में कैसा रहेगा मौसम; IMD ने बताया

Bihar Weather Report: मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि रविवार और सोमवार को पटना, जहानाबाद, नालंदा, वैशाली, अरवल और भोजपुर जिले में हल्की बारिश हो सकती है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 8 Dec 2024 07:59 AM
share Share
Follow Us on

Bihar Weather Report: बिहार में ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है। सुबह और रात के वक्त लोगों को अब ठंड का अहसास होने लगा है। हालांकि, दिन खुलने के बाद धूप निकलने की वजह से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिल रही है। पछुआ हवा ने बिहार के कई जिलों में ठंड बढ़ाया है। रविवार की सुबह राज्य के कई जिलों में कोहरे का असर देखने को मिला और लोगों को ठंड का अहसास भी हुआ। ठंडी हवाओं से लोगों को सिहरन का पता चल रहा है।

इस बीच मौसम विभाग ने बिहार में बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि रविवार और सोमवार को बिहार के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि पछुआ हवा से कड़ाके की ठंड के बीच मौसम बिगड़ सकता है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर पूर्व और बिहार के दक्षिण बिहार के लगभग सभी जिलों में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं।

इसके अलावा कुछ जगहों पर हल्की बारिश की भी संभावना है। इसके अलावा 9 दिसंबर यानी सोमवार को उत्तर पूर्व बिहार, दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्व बिहार के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि रविवार और सोमवार को पटना, जहानाबाद, नालंदा, वैशाली, अरवल और भोजपुर जिले में हल्की बारिश हो सकती है।

इसके अलावा मुजफ्फरपुर, गया, बक्सर, नालंदा, बेगूसराय, पूर्णिया और भागलपुर समेत कुछ अन्य जिलों में सोमवार को सुबह के वक्त घना कोहरा छाया रह सकता है। बताया जा रहा है कि उत्तर पश्चिम भारत के पश्चिम में एक पश्चिमी विक्षोभ बना है। इसके अलावा उत्तर पूर्व असम के पास एक चक्रवातीय परिसंचरण है जिसकी वजह से मौसम में बदलाव हुआ है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें