Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Weather today Monsoon weakens again rain expected in these districts

Bihar Weather: बिहार में फिर कमजोर पड़ा मॉनसून, इन जिलों में आज बारिश के आसार

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को पटना, गया, पूर्णिया, छपरा, गोपागलंगज, औरंगाबाद समेत कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 18 Sep 2024 03:10 AM
share Share

Bihar Weather Today: बिहार में मॉनसून एक बार फिर कमजोर पड़ गया है। बुधवार से राज्य भर में बारिश संबंधी गतिविधियों में कमी आएगी। हालांकि, फिर भी दक्षिण और पश्चिम बिहार के साथ ही सीमांचल के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के आसार हैं। राजधानी पटना समेत आसपास के इलाकों में तापमान बढ़ने के आसार हैं। बिहार में अगले पांच दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट नहीं हैं।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के पश्चिमी एवं दक्षिण-मध्य भाग के कुछ स्थानों पर 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। राजधानी पटना में बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश की संभावना कम है। अगले 24 घंटे के भीतर दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। इससे लोगों को उमस और तपिश का एहसास होने वाला है। बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, गया, जहानाबाद, पटना, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज जिले में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें