Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Weather Today changed wind flow increased rain in many districts including Patna

बिहार में पुरवा हवाओं का प्रवाह तेज, पटना समेत कई जिलों में बदला मौसम; बारिश ने गर्मी से दी राहत

बिहार में पुरवा हवाओं का प्रवाह तेज हो गया है। इससे पटना समेत कई जिलों में मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों तक राज्यभर में अच्छी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटना/बांका/सुपौलWed, 25 Sep 2024 10:10 AM
share Share

Bihar Weather Today: बिहार में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। राजधानी पटना समेत कई जिलों में बीते कुछ दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी के बाद बुधवार को तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। पटना में दोपहर के वक्त अचानक बादल आसमान में छा गए और बूंदाबांदी होने लगी। हालांकि, यह सिलसिला कुछ देर ही चला और तेज हवाओं के साथ बादल छंटते चले गए। फिर भी मौसम में ठंडक आने से तापमान में गिरावट आई है। बांका, सुपौल समेत कई अन्य जिलों में भी बुधवार को आंधी और बारिश हुई। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार बिहार में पुरवा हवाओं का प्रवाह तेज हो गया है। इससे प्रदेशभर के मौसम में बदलाव आया है। अगले तीन दिनों तक उत्तर बिहार और सीमांचल के जिलों में भारी बारिश की आशंका है।

सुपौल जिले में बुधवार को तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। इस कारण लोगों को गर्मी और उसम से काफी राहत मिली। मंगलवार को दोपहर में शुरू हुई रिमझिम बारिश देर रात चमक-गरज के साथ होती रही। जिले का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश होने से गर्मी से तो राहत मिली ही है, साथ ही किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं। धान की फसल को इस बरसात से संजीवनी मिल गई है।

ये भी पढ़े:आज जमकर बरसेंगे बदरा, बिहार के इन 8 जिलों में बारिश के आसार; गरज-तड़क भी

बांका जिले में भी लगातार बारिश के चलते फिलहाल जिलेभर का मौसम खुशनुमा बना हुआ है। बारिश के साथ ही हल्की ठंडी हवा भी चल रही है, जिससे तापमान में गिरावट आई है। मंगलवार की रात और बुधवार सुबह से हो रही बारिश के बाद तापमान गिरकर 26 डिग्री सेल्सियस पर है। बुधवार को तेज बरसात से बांका शहर पानी-पानी हो गया। जलजमाव से शहरवासियों को मुसीबत का सामना करना पड़ा है। नया टोला, सर्किट हाउस मोहल्ला समेत कई इलाकों में सड़क पर पानी भरा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें