Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar weather report rain in patna imd predicts thuderstorm in east champaran and gopalganj

Bihar Weather : बादल और बारिश, पटना में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Bihar Weather : इसके अलावा उत्तर-मध्य एवं दक्षिण-पूर्व भागों में भी एक-दो स्थानों पर गरज व तड़क के साथ बारिश हो सकती है। गोपालगंज, कैमूर, पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण जिले में भारी बारिश का अलर्ट है।

Bihar Weather : बादल और बारिश, पटना में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 05:36 AM
हमें फॉलो करें

Bihar Weather : पटना सहित पूरे प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के दिन हल्की से मध्यम स्तर की बारिश और बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 15 अगस्त को सुबह के समय हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। इस दौरान बिहार का अधिकतम तापमान 28 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। वहीं बुधवार को पटना सहित दक्षिण-पश्चिम एवं दक्षिण-मध्य भागों के कुछ स्थानों में गरज व तड़क के साथ बारिश होने को लेकर ऑरेंज अलर्ट है।

इसके अलावा उत्तर-मध्य एवं दक्षिण-पूर्व भागों में भी एक-दो स्थानों पर गरज व तड़क के साथ बारिश हो सकती है। गोपालगंज, कैमूर, पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण जिले में भारी बारिश का अलर्ट है। मंगलवार को पटना सहित राज्य के 27 शहरों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई।

बक्सर जिले में भी बारिश का पूर्वानुमान है। कुछ जिलों में ठनका गिरने की आशंका भी जताई गई है। मौसम विभाग ने स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को लेकर मौसम का पूर्वानुमान जताया है कि इस दिन सुपौल, पश्चिमी चंपारण, कैमूर, नवादा, मधुबनी और गोपालगंज में बारिश हो सकती है। इस दिन इन जिलों के कुछ हिस्सों में हवाएं चलने का भी अनुमान है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें