Bihar Weather: बिहार में बारिश से लोगों को मिली राहत, आज भी इन जिलों में बरसेंगे बदरा
संक्षेप: Bihar Weather: बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि भागलपुर जिले में बुधवार से लेकर शुक्रवार के बीच आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान जिले में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
Bihar Weather: बिहार में मौसम ने मंगलवार की शाम अचानक करवट ली है। राजधानी पटना और आसपास के जिलों में शाम के वक्त बारिश हुई है। बारिश की वजह से लोगों को उमस से राहत मिली है। इधर मौसम विभाग ने बताया कि 8 सितंबर से बिहार में झमाझम बारिश होगी। पिछले कुछ दिनों से बिहार में झमाझम बारिश पर पूरी तरह से ब्रेक लग गई है। हल्की बारिश के कारण गर्मी और उमस बढ़ने से लोग परेशान हो जा रहे हैं।

मंगलवार को पटना, अरवल, भागलपुर, आरा, सहित कई जिलों में शाम को हल्की बारिश हुई। इससे इन क्षेत्र में रहने वाले लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। मौसम विभाग ने बताया है कि बुधवार को खगड़िया, भागलपुर, बांका, जमुई और मुंगेर में हल्के से मध्यम वर्षा जबकि शेष सभी जिलों हल्की बारिश यानी बूंदाबादी का ही आसार है।
पूर्णिया में कैसा रहेगा मौसम
पूर्णिया में मंगलवार की सुबह आसमान में बादल छाए रहे तो दिन निकलने के साथ सूरज की गर्मी भी काफी ज्यादा बढ़ गई। हालांकि सुबह-सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई जिसके कारण सुबह की आद्रता 87 प्रतिशत हो गई और शाम की आद्रता घटकर 84 प्रतिशत हो गई। इधर, मंगलवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दोपहर के समय चिलचिलाती धूप जैसी गर्मी के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे थे। हालांकि बादल छा जाने के कारण दोपहर बाद मौसम कूल कूल हो गया।
बादल-धुंध की संभावना
अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और धुंध की संभावना है, जबकि रात में बिखरे हुए तूफान और कभी-कभी बारिश हो सकती है। बारिश की संभावना दिन में कम और रात में ज्यादा है।
भागलपुर में मौसम का मिजाज
मंगलवार की भोर में काले बादल तो छाए लेकिन कहीं हल्की बारिश तो कहीं झमाझम बारिश हुई। भोर करीब चार बजे से आसमान में काले-काले बादल छाए और हवाओं ने अपनी गति बढ़ा दी। करीब 43 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से चली आंधी के बाद करीब आधे घंटे तक हल्की बारिश हुई। शहर में जहां 4.2 मिमी व सबौर क्षेत्र में चार मिमी बारिश हुई तो वहीं शाहकुंड में 15.4 मिमी बारिश हुई। बारिश से न केवल रात का बल्कि दिन का मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग की मानें तो ये बारिश केवल एक बादलों का झोंका था तो हवा के प्रवाह के साथ जिले में आ गया था और बारिश हो गई। शाम को भी बारिश होने से मौसम कूल-कूल गो गया। अब बुधवार से पांच सितंबर के बीच आंशिक बदरी के बीच गर्मी व उमस का राज रहेगा।
बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 3.7 डिग्री सेल्सियस तो रात का पारा 2.4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। मंगलवार को अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य तापमान से 3.4 डिग्री सेल्सियस तक अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य तापमान से 0.3 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे 87 प्रतिशत रही आर्द्रता शाम साढ़े पांच बजे तक कम होकर 72 प्रतिशत पर आ गई। जबकि बीते 24 घंटे में साढ़े पांच किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से पछुआ हवा बही। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार से लेकर शुक्रवार के बीच आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान जिले में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।





