Hindi NewsBihar NewsBihar Weather report imd said monsoon is active rain will continue for next three days in patna sitamarhi supaul
Bihar Weather: बिहार में बारिश से लोगों को मिली राहत, आज भी इन जिलों में बरसेंगे बदरा

Bihar Weather: बिहार में बारिश से लोगों को मिली राहत, आज भी इन जिलों में बरसेंगे बदरा

संक्षेप: Bihar Weather: बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि भागलपुर जिले में बुधवार से लेकर शुक्रवार के बीच आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान जिले में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

Wed, 3 Sep 2025 05:36 AMNishant Nandan हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, पटना
share Share
Follow Us on

Bihar Weather: बिहार में मौसम ने मंगलवार की शाम अचानक करवट ली है। राजधानी पटना और आसपास के जिलों में शाम के वक्त बारिश हुई है। बारिश की वजह से लोगों को उमस से राहत मिली है। इधर मौसम विभाग ने बताया कि 8 सितंबर से बिहार में झमाझम बारिश होगी। पिछले कुछ दिनों से बिहार में झमाझम बारिश पर पूरी तरह से ब्रेक लग गई है। हल्की बारिश के कारण गर्मी और उमस बढ़ने से लोग परेशान हो जा रहे हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मंगलवार को पटना, अरवल, भागलपुर, आरा, सहित कई जिलों में शाम को हल्की बारिश हुई। इससे इन क्षेत्र में रहने वाले लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। मौसम विभाग ने बताया है कि बुधवार को खगड़िया, भागलपुर, बांका, जमुई और मुंगेर में हल्के से मध्यम वर्षा जबकि शेष सभी जिलों हल्की बारिश यानी बूंदाबादी का ही आसार है।

ये भी पढ़ें:हिमाचल-उत्तराखंड में लैंड स्लाइड के नाम पर बिहार में ठगी, खाते से उड़ाए पैसे
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

पूर्णिया में कैसा रहेगा मौसम

पूर्णिया में मंगलवार की सुबह आसमान में बादल छाए रहे तो दिन निकलने के साथ सूरज की गर्मी भी काफी ज्यादा बढ़ गई। हालांकि सुबह-सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई जिसके कारण सुबह की आद्रता 87 प्रतिशत हो गई और शाम की आद्रता घटकर 84 प्रतिशत हो गई। इधर, मंगलवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दोपहर के समय चिलचिलाती धूप जैसी गर्मी के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे थे। हालांकि बादल छा जाने के कारण दोपहर बाद मौसम कूल कूल हो गया।

बादल-धुंध की संभावना

अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और धुंध की संभावना है, जबकि रात में बिखरे हुए तूफान और कभी-कभी बारिश हो सकती है। बारिश की संभावना दिन में कम और रात में ज्यादा है।

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव से पहले बीजेपी नेताओं संग अमित शाह करेंगे बैठक, जानेंगे सबकी राय

भागलपुर में मौसम का मिजाज

मंगलवार की भोर में काले बादल तो छाए लेकिन कहीं हल्की बारिश तो कहीं झमाझम बारिश हुई। भोर करीब चार बजे से आसमान में काले-काले बादल छाए और हवाओं ने अपनी गति बढ़ा दी। करीब 43 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से चली आंधी के बाद करीब आधे घंटे तक हल्की बारिश हुई। शहर में जहां 4.2 मिमी व सबौर क्षेत्र में चार मिमी बारिश हुई तो वहीं शाहकुंड में 15.4 मिमी बारिश हुई। बारिश से न केवल रात का बल्कि दिन का मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग की मानें तो ये बारिश केवल एक बादलों का झोंका था तो हवा के प्रवाह के साथ जिले में आ गया था और बारिश हो गई। शाम को भी बारिश होने से मौसम कूल-कूल गो गया। अब बुधवार से पांच सितंबर के बीच आंशिक बदरी के बीच गर्मी व उमस का राज रहेगा।

बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 3.7 डिग्री सेल्सियस तो रात का पारा 2.4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। मंगलवार को अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य तापमान से 3.4 डिग्री सेल्सियस तक अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य तापमान से 0.3 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे 87 प्रतिशत रही आर्द्रता शाम साढ़े पांच बजे तक कम होकर 72 प्रतिशत पर आ गई। जबकि बीते 24 घंटे में साढ़े पांच किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से पछुआ हवा बही। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार से लेकर शुक्रवार के बीच आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान जिले में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।