Bihar Weather Forecast IMD rain alert in Patna and other districts amid cold Bihar Weather: ठंड के मौसम में छाता भी निकाल लें, बिहार में कल से बारिश का अलर्ट, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Weather Forecast IMD rain alert in Patna and other districts amid cold

Bihar Weather: ठंड के मौसम में छाता भी निकाल लें, बिहार में कल से बारिश का अलर्ट

बिहार में शनिवार से मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। पटना समेत दक्षिण बिहार के जिलों में दो दिन बारिश की चेतावनी है। दिन के तापमान में तेजी से गिरावट आने के आसार हैं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाFri, 27 Dec 2024 06:45 AM
share Share
Follow Us on
Bihar Weather: ठंड के मौसम में छाता भी निकाल लें, बिहार में कल से बारिश का अलर्ट

Bihar Weather Forecast: बिहार में एक बार फिर मौसम बदलने जा रहा है। राज्य में 28 और 29 दिसंबर के बीच बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने इस संबंध में अलर्ट भी जारी किया है। राजधानी पटना समेत दक्षिण बिहार के अधिकतर हिस्सों में शनिवार से कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है। वहीं, शुक्रवार से प्रदेश के ज्यादातर शहरों में बादल छाए रहने की संभावना है। इस कारण दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जबकि रात में तापमान चढ़ेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि 28 से 29 दिसंबर के बीच उत्तर पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करने की संभावना है। इसके साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी बांग्लादेश और उत्तरी पंजाब के साथ ही उसके आसपास 1.5 किलोमीटर ऊपर बना है। इस दौरान निचले वायुमंडल में पूर्वी एवं पश्चिमी हवाओं के सम्मिश्रण होने से प्रदेश के मौसम में परिवर्तन होने की संभावना है।

इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। जबकि पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया के एक या दो स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।

गुरुवार को प्रदेश का अधिकतम पारा चढ़ा और न्यूनतम गिरा

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को प्रदेश का सबसे ठंडा शहर 9.5 डिग्री के सेल्सियस के साथ सहरसा का अगवानपुर और समस्तीपुर का पूसा रहा जबकि सबसे गर्म शहर 28.2 डिग्री सेल्सियस के साथ खगड़िया रहा। पटना का अधिकतम तापमान 25.8 और न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।