Hindi NewsBihar NewsBihar University produce herbal toothpaste phenyl launching soon BRABU becomes first institute in state
बिहार यूनिवर्सिटी में हर्बल टूथपेस्ट, फिनाइल का उत्पादन, लॉंचिंग जल्द; राज्य का पहला संस्थान बना बीआरएबीयू

बिहार यूनिवर्सिटी में हर्बल टूथपेस्ट, फिनाइल का उत्पादन, लॉंचिंग जल्द; राज्य का पहला संस्थान बना बीआरएबीयू

संक्षेप: माइक्रोबियल जांच की रिपोर्ट आने के बाद इन्हें बाजार में लांच कर दिया जायेगा। बीआरएबीयू ने पहली बार खुद के प्रयास से कोई उत्पाद तैयार किया है।

Mon, 16 June 2025 10:38 AMSudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर, प्रसं
share Share
Follow Us on

बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी अपने पहले उत्पाद फिनाइल, माउथवॉश और टूथ पाउडर को बाजार में उतारने की तैयारी में है। तीनों के सैंपल माइक्रोबियल जांच के लिए लखनऊ भेजे गये हैं। इसी महीने रिपोर्ट आने की उम्मीद है। ये तीनों उत्पाद पीजी केमेस्ट्री विभाग में डॉ. अभय एन. श्रीवास्तव की देखरेख में तैयार किये गये हैं। अपना प्रॉडक्ट लाने वाला राज्य का पहला विश्वविद्यालय बिहार यूनिवर्सिटी बन जाएगा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

माइक्रोबियल जांच की रिपोर्ट आने के बाद इन्हें बाजार में लांच कर दिया जायेगा। बीआरएबीयू ने पहली बार खुद के प्रयास से कोई उत्पाद तैयार किया है। प्रो. श्रीवास्तव ने बताया कि ये उत्पाद पूरी तरह से हर्बल हैं। इनमें किसी तरह का केमिकल नहीं है। पानी का इस्तेमाल किया गया है। इन उत्पादों के इस्तेमाल से किसी भी तरह के साइड इफेक्ट का खतरा नहीं रहेगा। छात्र छात्राओं में इसे लेकर काफी उत्साह दिख रहा है।

ये भी पढ़ें:कितने कॉलेजों में महिला सेल? यूजीसी ने हड़काया तो बीआरएबीयू की नींद खुली
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

सूबे में पहलीबार किसी विवि का आयेगा उत्पाद

इन तीनों प्रोडक्ट के बाजार में लांच होने के बाद बिहार विवि सूबे में पहला विश्वविद्यालय होगा, जिसका कोई उत्पाद बाजार में उतरेगा। बिहार विवि में पिछले दिनों इंक्यूबेशन सेल का गठन कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने किया था। इसके बाद तत्कालीन रजिस्ट्रार प्रो. अपराजिता कृष्णा ने इस सेल में कामकाज की रूपरेखा तय की थी और फिनाइल बनाने का प्रस्ताव पास हुआ था। इसके बाद केमेस्ट्री विभाग में इन उत्पादों पर काम शुरू हुआ था।

ये भी पढ़ें:बीआरएबीयू में घमासान, वीसी और प्रॉक्टर के खिलाफ थाना पहुंचे एग्जाम कंट्रोलर
ये भी पढ़ें:बिहार की थारू जनजाति पर मलेशिया का मोनास्क यूनिवर्सिटी करेगा रिसर्च

प्रो. श्रीवास्तव ने बताया कि यह हर्बल उत्पाद कम कीमत पर लोगों को मिल सकेगा। हालांकि, हर्बल होने से इसकी एक्सपायरी कम दिनों की होगी। इस प्रोडक्ट में नीम और तुलसी जैसे तत्वों का इस्तेमाल किया गया है। टूथ पाउडर में मीठी तुलसी का उपयोग किया गया है। विश्वविद्यालय में अन्य प्रॉडक्ट बनाने पर भी विचार चल रहा है। इससे यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं में इंटरप्रेन्योरशीप की प्रवृत्ति बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें:डिग्री एक, फीस दो बार; बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग में बड़ा झोल
ये भी पढ़ें:इंटरव्यू दिया नहीं, पास कर गए परीक्षा; BRABU में लापरवाही की हद
ये भी पढ़ें:पटना में हेड ऑफिस, रांची तक विस्तार, 73 साल के BRABU का इतिहास जानें
ये भी पढ़ें:टीआर में छेड़छाड़, डिग्रियों में फर्जीवाड़ा; BRABU में बड़ा खेल उजागर
ये भी पढ़ें:पता भारत का और एडमिशन NRI कोटे में, BRA बिहार यूनिवर्सिटी में फर्जीवाड़े का खेल
Sudhir Kumar

लेखक के बारे में

Sudhir Kumar
टीवी मीडिया और डिजिटल जर्नलिज्म में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। क्राइम, पॉलिटिक्स, सामाजिक और प्रशासनिक मामलों की समझ रखते हैं। फिलहाल लाइव हिन्दु्स्तान में बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर बिहार के लिए काम करते हैं। इससे पहले ईटीवी न्यूज/News18 में बिहार और झारखंड की पत्रकारिता कर चुके हैं। इंदिरा गांधी नेशनल ओेपन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में पीजी किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।