Bihar Top News: दरभंगा में पीछा कर रही पुलिस की जीप पलटी, सिपाही की मौत; सासाराम में गैंगरेप
- Bihar Top News Today 11 September: बिहार में जमीन के मालिकाना हक का रिकॉर्ड दुरुस्त करने के मकसद से चल रहा जमीन सर्वे होकर रहेगा। सरकार ने यह साफ कह दिया है कि भू-माफिया इसे रोकना चाहते हैं लेकिन रुकेगा नहीं। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव कार्यकर्ता आभार यात्रा के दूसरे दिन समस्तीपुर में ही हैं।
Bihar Top News Today 11 September: दरभंगा के मनीगाछी में चेक पोस्ट पर रोकने के बाद भाग रही एक पिक-अप वैन का पीछा कर रही पुलिस की जीप पलट गई है जिसमें चालक की मौत हो गई है। चालक पुलिस सिपाही है और एक दिन पहले ही मनीगाछी थाना में ड्यूटी पर आया था। इससे पहले उसकी तैनाती बिरौल थाने में थी। नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के सुंदरा गांव में चोरी से परेशान ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर रात भर पहरा दे रहे हैं और गांव में किसी को भी आधार कार्ड दिखाने के बाद आने दे रहे हैं। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समस्तीपुर में बुधवार को समस्तीपुर, कल्याणपुर, रोसड़ा, वारिसनगर और हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करेंगे। हसनपुर से तेजस्वी के भाई तेज प्रताप यादव विधायक हैं। सासाराम में एक नाबालिग से गैंगरेप की खबर है। आइए नजर डालते हैं बिहार की आज की अहम खबरों पर।
पुलिस को देख भाग रही वैन का पीछा करने में पुलिस की जीप पलटी, सिपाही की मौत
दरभंगा के मनीगाछी में एक पिक-अप वैन का पीछा कर रही पुलिस की जीप पलट गई है जिसमें गाड़ी चला रहे सिपाही चालक की मौत हो गई। औरंगाबाद के रहने वाले रविकांत कुमार ने एक दिन पहले ही मनीगाछी थाने में योगदान दिया था। रविकांत बिरौल थाना से ट्रांसफर होकर यहां आया था। दुर्घटना में तीन और पुलिस वाले घायल हुए हैं। पुलिस ने वैन को चेक पोस्ट पर रोका था लेकिन वो भागने लगी। इसके बाद उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम पीछा कर रही थी।
आधार कार्ड के बिना नवादा के इस गांव में घुसने पर रोक, रात भर पहरा देते हैं ग्रामीण
नवादा जिले के सुंदरा गांव में चोरी की बढ़ती घटनाओं से आजिज ग्रामीणों ने गांव की सुरक्षा का जिम्मा खुद ही उठा लिया है। गांव के लोगों ने सात टीम बनाकर रात में पहरा देना शुरू कर दिया है। ये लोग लाठी-डंडा लेकर रात भर पहरा देते हैं। इस दौरान गांव में आने वाले को आधार कार्ड दिखाने के बाद ही अंदर आने दिया जाता है।
जमीन माफिया नहीं चाहते सर्वे हो, पर होकर रहेगा; बोले दिलीप जायसवाल
बिहार भाजपा अध्यक्ष और भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने जमीन सर्वे को लेकर साफ कह दिया है कि जमीन माफिया चाहते हैं कि ये रुक जाए लेकिन ये होकर रहेगा। जायसवाल ने कहा है कि सर्वे का काम समय पर पूरा होगा और इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। गरीब और अन्य लोगों की जमीन का भविष्य सर्वे से तैयार होने वाला डिजिटल रिकॉर्ड तय करेगा। उन्होंने कहा कि सर्वे में कहीं कोई विवाद नहीं है। शहर में नेताओं को क्यों बेचैनी है। जमीन का सर्वे हो जाएगा, यह अच्छी बात है। अधिक से अधिक लोगों को इसके लिए जागरूक करने की आवश्यकता है।
तेजस्वी कार्यकर्ता आभार यात्रा पर समस्तीपुर में, आज तेज प्रताप की सीट की बैठक
आठ दिन की कार्यकर्ता आभार यात्रा पर मंगलवार से समस्तीपुर में डटे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बुधवार को बची हुई पांच विधानसभा सीटों के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। तेजस्वी ने मंगलवार को मोरया, सरायरंजन, मोहिउद्दीन नगर, उजियारपुर और विभूतिपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं से बात की थी। बुधवार को समस्तीपुर, रोसड़ा, हसनपुर, कल्याणपुर और वारिसनगर के नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात करेंगे। हसनपुर विधानसभा सीट से तेजस्वी के भाई तेजप्रताप यादव विधायक हैं।
कार्यकर्ता आभार यात्रा के बाद सपरिवार विदेश दौरे पर जाएंगे तेजस्वी, पासपोर्ट मिला
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आठ दिन की कार्यकर्ता आभार यात्रा के समापन के बाद परिवार के साथ विदेश दौरे पर जाएंगे। 10 सितंबर से शुरू हुई तेजस्वी की यात्रा का पहला चरण समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में दो-दो दिन गुजारने और कार्यकर्ताओं से संवाद के बाद 17 सितंबर को खत्म हो जाएगा। दिल्ली की अदालत ने तेजस्वी की अपील पर पासपोर्ट देने का आदेश दिया है। तेजस्वी ने कोर्ट से कहा था कि वो सपरिवार 18 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच दुबई जाना चाहते हैं। कोर्ट ने तेजस्वी से यात्रा की सारी जानकारी भी मांगी है।
सासाराम में 15 साल की लड़की से गैंगरेप, गांव के ही तीन दलित युवकों पर एफआईआर
सासाराम के कच्छवा थाना इलाके में 15 साल की एक लड़की से गैंगरेप की खबर है। लड़की की शिकायत पर गांव के ही तीन दलित युवकों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। लड़की ने शिकायत में कहा है कि रात में शौच के लिए वो घर के पास निकली थी कि पिस्तौल की नोंक पर तीन लड़के उसे एक कमरे में ले गए और बारी-बारी से बलात्कार किया। काफी देर तक जब लड़की घर नहीं लौटी तो खोजने को निकली मां की आवाज सुनकर लड़के भाग गए।
ओला कैब ड्राइवर ने पैसा नहीं दिया तो नशेड़ियों ने कार में आग लगा दी
पटना में एक ओला कैब ड्राइवर की कार में नशेड़ियों ने आग लगा दी। दमकल ने जब तक आग पर काबू पाया, कार स्वाहा हो चुकी थी। बताया गया है कि इस कार में एक कुत्ता कार में घुस गया। वहां मौजूद नशे में धुत चार-पांच लड़कों ने ड्राइवर के साथ कुत्ते पर कार चढ़ाने को लेकर झगड़ा किया और बाद में पैसे की मांग करने लगे। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव करके झगड़ा खत्म करा दिया। बाद में उसकी कार में आग लग गई। ड्राइवर ने उन युवकों पर ही कार जलाने का आरोप लगाया है।
पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल, 15 सितंबर को रवाना करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पटना और टाटानगर के बीच चलने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना करेंगे। मंगलवार को ट्रेन का ट्रायल रन सफल रहा। टाटानगर से मुरी, बोकारो, गोमो और गया स्टेशन पर रुकते हुए ट्रेन दोपहर 2.28 बजे पटना पहुंची थी। पटना से दोपहर 3.05 बजे ट्रेन टाटानगर के लिए रवाना हो गई। ट्रेन आम लोगों के लिए 20 सितंबर से चलेगी। अभी किराया और टाइम टेबल की घोषणा बाकी है।
आयडिया देने में पिछड़ा बिहार, इंस्पायर अवार्ड के लिए अररिया से मात्र दो आयडिया
केंद्रीय विज्ञान और प्रोद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा आयोजित इंस्पायर अवार्ड के लिए आयडिया देने में बिहार लगातार पिछड़ रहा है। सरकार ने 50 हजार आयडिया भेजने का लक्ष्य रखा था लेकिन अब तक 16198 आयडिया ही आए हैं। वैशाली से सबसे अधिक 5167 जबकि अररिया से सबसे कम 2 आयडिया आए हैं। 15 सितंबर को आखिरी तारीख है। पिछले वर्ष भी कम आयडिया आने के बाद विभाग ने डेडलाइन बढ़ाया था लेकिन लक्ष्य का पचास फीसदी आयडिया भी नहीं आया। 2020 में बिहार से लगभग 52 हजार आयडिया गया था। इसमें छठी क्लास से दसवीं क्लास तक के बच्चे हिस्सा लेते हैं। जिस आयडिया का चयन होता है उसके बच्चे को प्रोटोटाइप तैयार करने के लिए 10 हजार रुपए मिलते हैं। फिर उनकी जिला, राज्य और देश के स्तर पर प्रतियोगिता होती है और चयनित आयडिया का पेटेंट कराया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।